शहडोल। प्रदेश में बेरोजगारी का आलम इन दिनों कुछ इस कदर है जिससे युवा बहुत ज्यादा परेशान हैं. इस बेरोजगारी की वजह से अब वो दर-दर की ठोकरें खाने को भी मजबूर हैं. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले के धनपुरी से आया है, जहां इन दिनों कुछ स्थानीय बेरोजगार युवाओं पर उनके रोजगार का संकट गहराने लगा है, जिसके बाद अब एक युवक अपनी शिकायत लेकर पैदल ही शहडोल से भोपाल करीब 550 किलोमीटर की पैदल यात्रा भरी बरसात में कर रहा है, जो अब सुर्खियों में आ गया है.
जानिए पूरा मामला: शहडोल जिले में कई कोयला खदानें संचालित हैं. कोल माइंस में कोयला निकालने के लिए फेस क्लियर करने के लिए मिट्टी निकालने के लिए चेन्नई की एक कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड को करोड़ों का टेंडर मिला हुआ है, जहां कई स्थानीय लोग काम कर रहे हैं. लेकिन वहां काम कर रहे युवाओं का कहना है कि उनका शोषण हो रहा है. शासन के दिए गाइडलाइन के अनुसार कर्मचारियों को सुविधा नहीं दी जा रही है.
युवक का कहना है कि युवाओं को बिना किसी कारण बताए ही नौकरी से बाहर भी निकाला जा रहा है, इसका कर्मचारियों ने पहले तो मौन रहकर एसईसीएल के जीएम ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन जब वहां सुनवाई नहीं हुई तो इससे आहत होकर शहडोल जिले के धनपुरी का रहने वाला एक बेरोजगार युवक जिसका नाम रवि रजक है कंपनी की प्रताड़ना की शिकायत करने शहडोल से भोपाल करीब 550 किलोमीटर पैदल ही निकल पड़ा है. जिले में प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. उसके बाद भी युवक भरी बरसात में करीब 600 किलोमीटर पैदल ही निकल पड़ा है.
युवक ने कही ये बात: धनपुरी के युवक रवि रजक का कहना है कि वो कंपनी की शिकायत करने शहडोल से भोपाल पैदल ही जाएगा, उसका प्रदर्शन है और वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर मामले की शिकायत करेगा." इस पूरे मामले को लेकर नायब तहसीलदार दीपक कुमार पटेल का कहना है कि "मामला संज्ञान में आया है, एक आवेदन भी मिला है, एसईसीएल के अधिकारियों से चर्चा करके उस समस्या का समाधान कराया जाएगा."