शहडोल। जब किसी की असामयिक मृत्यु हो जाए तो फिर समझ सकते हैं कि उस परिवार पर क्या गुजरती होगी और जब घर के भविष्य ही काल के गाल में समा जाएं, तो फिर मानो उस घर में कहर ही टूट पड़ता है. ताजा घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बसोहरा गांव में घटी है. यहां गांव में छपरा तालाब में दो भाई खेलते-खेलते नहाने के लिए पहुंच गए और वहां नहाने लग गए. अचानक ही दोनों पानी में खेलते हुए कब गहरे पानी में चले गए उन्हें पता ही नहीं चला और डूबने से दोनों भाइयों की मौत हो गई. काफी देर तक जब दोनों भाइयों का पता नहीं चला तो आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी. जिसकी खबर पुलिस को लगी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मासूमों के शव को तालाब से निकलवाया.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
चचेरे भाई थे दोनों बच्चे: बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे. एक का नाम राजा केवट है और दूसरे का नाम लवकुश केवट है. एक की उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है, तो दूसरे बच्चे की उम्र 9 वर्ष बताई जा रही है. दोनों ही बच्चे बसोहरा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को तालाब से निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना को जो भी सुन रहा है, वह स्तब्ध रह जा रहा है. गांव भर के लोग तालाब पर पहुंच गए लोगों की आंखों में आंसू थे. जो भी इस घटना को सुन रहा है वह हैरान और परेशान है. जयसिंह नगर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि "बीती शाम घटना की जानकारी लगी थी. पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है."