ETV Bharat / state

ठंड से बचाव युवक को पड़ गया महंगा, मोबाइल की फूट गई बैटरी, अस्पताल में भर्ती - शहडोल न्यूज

Shahdol mobile battery exploded : शहडोल में ठंड से निजात पाने के लिए एक किशोर ने कचरे में आग लगाई और सिंकाई करने लगा. लेकिन इसी दौरान कचरे में पड़ी मोबाइल की बैटरी फटने से वह घायल हो गया.

mobile battery exploded
ठंड से बचने के लिए कचरे में लगाई आग तो हुआ विस्फोट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 1:56 PM IST

शहडोल। जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले पिछले दो-तीन दिन से मौसम बिगड़ा हुआ है. घने बादल छाए हुए हैं. हर दिन कोहरा गिर रहा है और तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है. इसके चलते ठंड से लोगों का हाल-बेहाल है, आलम ये है कि ठंड से बचाव के लिए लोग कहीं गर्म कपड़े पहन रहे हैं, तो कहीं पर घासफूस में ही आग लगाकर ठंड भगाने की कोशिश कर रहे हैं. ठंड भगाने का एक ऐसा ही प्रयास एक किशोर पर भारी पड़ गया.

शहडोल जिले के कोनी की घटना : घटना शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनी गांव की है. जहां सूरज कोल नाम के 16 वर्ष के किशोर ने ठंड से बचाव के लिए आग जलाने को घर के सामने ही पड़े कचरे को इकट्ठा किया. किशोर ने कचरे में आग लगा दी और वहीं पर बैठकर ठंड भगाने के लिए सिंकाई करना शुरू कर दिया. लेकिन तभी अचानक उस कचरे के ढेर में मोबाइल की बैटरी पड़ी हुई थी, जो आग के संपर्क में आते ही फूट गई. मोबाइल की बैटरी फटने से वहां आग के नजदीक बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Also Read:

युवक ने बताई आपबीती : आनन फानन में युवक को शहडोल जिला अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे देखा और भर्ती करके उपचार करना शुरू कर दिया. किशोर का कहना है कि उसे मालूम नहीं था कि कचरे में बैटरी पड़ी है. वह ठंड से कंपकंपा रहा था और ठंड से बचने के लिए घर के सामने पड़े कचरे में आग लगा दी. उसी आग में हाथ-पैर सेंक रहा था. इसी दौरान अचानक बैटरी फट गई, जिसकी वजह से उसके सीने और हाथ में आग के अंगारे गिरे, जिससे वह जख्मी हो गया है.

शहडोल। जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले पिछले दो-तीन दिन से मौसम बिगड़ा हुआ है. घने बादल छाए हुए हैं. हर दिन कोहरा गिर रहा है और तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है. इसके चलते ठंड से लोगों का हाल-बेहाल है, आलम ये है कि ठंड से बचाव के लिए लोग कहीं गर्म कपड़े पहन रहे हैं, तो कहीं पर घासफूस में ही आग लगाकर ठंड भगाने की कोशिश कर रहे हैं. ठंड भगाने का एक ऐसा ही प्रयास एक किशोर पर भारी पड़ गया.

शहडोल जिले के कोनी की घटना : घटना शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनी गांव की है. जहां सूरज कोल नाम के 16 वर्ष के किशोर ने ठंड से बचाव के लिए आग जलाने को घर के सामने ही पड़े कचरे को इकट्ठा किया. किशोर ने कचरे में आग लगा दी और वहीं पर बैठकर ठंड भगाने के लिए सिंकाई करना शुरू कर दिया. लेकिन तभी अचानक उस कचरे के ढेर में मोबाइल की बैटरी पड़ी हुई थी, जो आग के संपर्क में आते ही फूट गई. मोबाइल की बैटरी फटने से वहां आग के नजदीक बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Also Read:

युवक ने बताई आपबीती : आनन फानन में युवक को शहडोल जिला अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे देखा और भर्ती करके उपचार करना शुरू कर दिया. किशोर का कहना है कि उसे मालूम नहीं था कि कचरे में बैटरी पड़ी है. वह ठंड से कंपकंपा रहा था और ठंड से बचने के लिए घर के सामने पड़े कचरे में आग लगा दी. उसी आग में हाथ-पैर सेंक रहा था. इसी दौरान अचानक बैटरी फट गई, जिसकी वजह से उसके सीने और हाथ में आग के अंगारे गिरे, जिससे वह जख्मी हो गया है.

Last Updated : Jan 9, 2024, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.