शहडोल। अगर आप भी अपना मकान किराए पर देते हैं, तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए ही है, क्योंकि अगर यह जानकारी आपको नहीं है तो आप को खतरा हो सकता है और आप मुश्किल में फंस सकते हैं, क्योंकि मकान मालिक द्वारा बिना सूचना दिए किराएदार रखने पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज हो गया है. जो जिले में इस तरह का पहला केस है.shahdol News, Inform police before renting house
मकान मालिकों के लिए जरूरी खबर: मकान किराए से देने वाले मकान मालिकों के लिए जरूरी खबर है. नगर में अगर आप मकान किराए से देते हैं तो यह आपको जरूर जान लेना चाहिए कि इसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें नहीं आप मुश्किल में फंस सकते हैं. शहडोल पुलिस ने आम जनमानस से एवं शहर के सभी निवासियों से अपील की है कि बिना पुलिस को लिखित सूचना दिए, किसी किराएदार को मकान किराए पर ना दें और ना ही ठहराएं. किराए पर देने अथवा ठहराने के पूर्व संबंधित किराएदार से संबंधित थाने का चरित्र प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र एवं फोटो आदि जरूर लें और पुलिस को सूचना देने के बाद ही मकान पर किराए पर दें.
Shahdol Property Tax: आदिवासी जिले की इस नगरपालिका में 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कर वसूली बाकी, पढ़िए पूरी खबर
बिना सूचना किराये पर दिया मकान, केस दर्ज :दरअसल नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होते ही शहडोल नगर में धारा 144 लागू है. जिसके पालन हेतु आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाने पर शहडोल जिला मुख्यालय के पास मकान मालिक मोहम्मद अख्तर अंसारी जिसकी उम्र 45 वर्ष है वार्ड नंबर 29/38 सत्यम वीडियो के पास पुरानी बस्ती शहडोल के रहने वाले हैं उनके विरुद्ध कोतवाली थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
बिना सूचना दिए मकान किराए देने पर मुश्किल में फंस सकते हैं: बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों को थाने में लिखित सूचना दिए बगैर किराए पर मकान दिए जाने से उनके विरुद्ध धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. किराएदार पिछले 4 दिन से बगैर किसी सूचना के ठहरे थे जो कि उक्त व्यक्ति जिला शामली उत्तर प्रदेश के थे. जिनके नाम पता नोट कर उनके निज निवास की तस्दीक एवं आपराधिक गतिविधियों के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि मकान मालिक के द्वारा बिना सूचना दिए किराएदार रखने पर मामला दर्ज होने का जिले में यह पहला मामला है. ऐसे में जो लोग मकान किराए से देते हैं उन्हें थोड़ी सावधान हो जाना चाहिए और पुलिस को बिना सूचना दिए कोई भी मकान मालिक किराए पर मकान न दे नहीं वो भी मुश्किल में फंस सकते हैं.shahdol News, Inform police before renting house