ETV Bharat / state

नेशनल गेम्स में शहडोल संभाग की ये लड़कियां दिखाएंगी अपना दम, मध्यप्रदेश की सेपक टकरा टीम में हैं शामिल - एमपी न्यूज

37th National Games: गोवा में इन दिनों 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन होने जा रहा है. इसी सिलसिले में शहडोल संभाग की लड़कियां अपना दम दिखाएंगी. इस बार सेपक टकरा गेम्स की महिला टीम ने क्वालिफाई किया है.

37th National Games News
37वें नेशनल गेम्स की खबर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 7:56 PM IST

शहडोल। गोवा में इन दिनों 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. जहां देश भर के खिलाड़ी अलग-अलग गेम्स में अपना दमखम दिखा रहे हैं. इस बार नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश की सेपक टकरा गेम्स की महिला टीम ने भी क्वालीफाई किया है. गोवा नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रही है. इसमें मध्य प्रदेश की इस सेपक टकरा टीम में शहडोल संभाग की कई लड़कियां शामिल हैं, जो अपने खेल का जौहर दिखाएंगी.

सेपक टकरा टीम में शहडोल की लड़कियां: गोवा में इस बार 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. जहां देश भर के अलग-अलग खेलों में कई खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इस बार गोवा नेशनल गेम्स में सेपक टकरा खेल में मध्य प्रदेश की महिला स्क्वाड इवेंट टीम का भी चयन हुआ है. इस टीम में मध्य प्रदेश से टोटल 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें अकेले शहडोल जिले से तीन खोलाड़ी शामिल हैं. जिसमें पल्लवी लोखंडे, प्रेरणा रैगर, और इशिका वर्मा शामिल हैं. इसके अलावा शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले से मनीषा बर्मन शामिल हैं, और जबलपुर से स्नेहा कुंवर और जूही चंदेल हैं.

कुल मिलाकर मध्य प्रदेश से महिला वर्ग की सेपक टकरा खेल के लिए जो टीम जा रही है, उसमें शहडोल संभाग का काफी दबदबा है, इस खेल में एमपी की 6 खिलाड़ियों की टीम में शहडोल संभाग के टोटल चार खिलाड़ी शामिल हैं, जो गोवा नेशनल गेम्स में अपने खेल का दमखम दिखाएंगे.मध्य प्रदेश से सेपक टकरा संघ के सचिव प्रतीक केसरवानी टीम के कोच हैं. राम किशन चौरसिया दल मैनेजर की भूमिका में रहेंगे.

ये भी पढ़ें...

नेशनल गेम्स से पहले लगा विशेष कैम्प: इससे पहले इस टीम का विशेष कैंप भी लगाया गया था, जो 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चला जो की जबलपुर में लगाया गया था. विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है. जिससे नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश की ये टीम कमाल कर सके. बहरहाल, खेलो की दृष्टि से देखें तो शहडोल संभाग लगातार मध्य प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. यहां क्रिकेट में तो शहडोल संभाग के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रहे हैं. पूजा वस्त्रकार जैसी खिलाड़ी आज भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की परमानेंट खिलाड़ी हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम से खेलती हैं, साथ ही अलग-अलग खेलों में प्रदेश ही नहीं नेशनल लेवल पर संभाग के कई खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. अब सेपक टकरा जैसे खेलों में भी शहडोल जिले की लड़कियां कमाल कर रही हैं.

शहडोल। गोवा में इन दिनों 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. जहां देश भर के खिलाड़ी अलग-अलग गेम्स में अपना दमखम दिखा रहे हैं. इस बार नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश की सेपक टकरा गेम्स की महिला टीम ने भी क्वालीफाई किया है. गोवा नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रही है. इसमें मध्य प्रदेश की इस सेपक टकरा टीम में शहडोल संभाग की कई लड़कियां शामिल हैं, जो अपने खेल का जौहर दिखाएंगी.

सेपक टकरा टीम में शहडोल की लड़कियां: गोवा में इस बार 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. जहां देश भर के अलग-अलग खेलों में कई खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इस बार गोवा नेशनल गेम्स में सेपक टकरा खेल में मध्य प्रदेश की महिला स्क्वाड इवेंट टीम का भी चयन हुआ है. इस टीम में मध्य प्रदेश से टोटल 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें अकेले शहडोल जिले से तीन खोलाड़ी शामिल हैं. जिसमें पल्लवी लोखंडे, प्रेरणा रैगर, और इशिका वर्मा शामिल हैं. इसके अलावा शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले से मनीषा बर्मन शामिल हैं, और जबलपुर से स्नेहा कुंवर और जूही चंदेल हैं.

कुल मिलाकर मध्य प्रदेश से महिला वर्ग की सेपक टकरा खेल के लिए जो टीम जा रही है, उसमें शहडोल संभाग का काफी दबदबा है, इस खेल में एमपी की 6 खिलाड़ियों की टीम में शहडोल संभाग के टोटल चार खिलाड़ी शामिल हैं, जो गोवा नेशनल गेम्स में अपने खेल का दमखम दिखाएंगे.मध्य प्रदेश से सेपक टकरा संघ के सचिव प्रतीक केसरवानी टीम के कोच हैं. राम किशन चौरसिया दल मैनेजर की भूमिका में रहेंगे.

ये भी पढ़ें...

नेशनल गेम्स से पहले लगा विशेष कैम्प: इससे पहले इस टीम का विशेष कैंप भी लगाया गया था, जो 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चला जो की जबलपुर में लगाया गया था. विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है. जिससे नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश की ये टीम कमाल कर सके. बहरहाल, खेलो की दृष्टि से देखें तो शहडोल संभाग लगातार मध्य प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. यहां क्रिकेट में तो शहडोल संभाग के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रहे हैं. पूजा वस्त्रकार जैसी खिलाड़ी आज भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की परमानेंट खिलाड़ी हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम से खेलती हैं, साथ ही अलग-अलग खेलों में प्रदेश ही नहीं नेशनल लेवल पर संभाग के कई खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. अब सेपक टकरा जैसे खेलों में भी शहडोल जिले की लड़कियां कमाल कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.