ETV Bharat / state

Shahdol News: निजी अस्पताल में लगी आग से अफरा-तफरी, जिला अस्पताल में शिफ्ट किये गये मरीज - fire in private hospital of shahdol

शहडोल जिले के एक निजी अस्पताल में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में अस्पताल से मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

fire in private hospital of shahdol
शहडोल के निजी अस्पताल में आग
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:49 PM IST

शहडोल के निजी अस्पताल में लगी आग

शहडोल। शहडोल जिले के जयस्तंभ चौक के पास एक निजी अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अस्पताल में आग लगने से मरीज और परिजनों के बीच भय का माहौल बन गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि अस्पताल के जनरेटर में पहले आग लगी. जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बना. जनरेटर में आग लगने की वजह से अस्पताल के अंदर भी धुआं भर गया. आनन-फानन में मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना लगते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई और हर कोई लोगों की मदद करने लग गया. मरीजों को अस्पताल से निकालकर जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

काफी मशक्कत के बाद पाया काबू: घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, अस्पताल में बताया जा रहा है कि कुछ मरीजों का इलाज चल रहा था, अभी भी अस्पताल में व्यवस्था बनाने में लोग जुटे हुए हैं, घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा. जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. कमिश्नर, एडीजीपी, कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी, कोतवाली थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. हालांकि, निजी अस्पताल में आगजनी की इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. जैसे ही आग लगी और कमरों में धुआं आना शुरू हुआ. बचाव के लिए लोग पहुंच गए और सभी मरीजों को निकालकर जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया और पूरे अस्पताल को ही खाली कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में अस्पताल को काफी नुकसान हुआ है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

ऐसे पाया काबू: इस पूरे मामले को लेकर एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि "श्री राम अस्पताल में काफी धुआं निकल रहा था, फायर ब्रिगेड और पुलिस वालों को बुलाया गया. ट्रैफिक पुलिस को भी बुलाया गया. साथ ही यहां पर किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. सभी मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण जनरेटर में आग लगना बताया जा रहा है."

शहडोल के निजी अस्पताल में लगी आग

शहडोल। शहडोल जिले के जयस्तंभ चौक के पास एक निजी अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अस्पताल में आग लगने से मरीज और परिजनों के बीच भय का माहौल बन गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि अस्पताल के जनरेटर में पहले आग लगी. जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बना. जनरेटर में आग लगने की वजह से अस्पताल के अंदर भी धुआं भर गया. आनन-फानन में मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना लगते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई और हर कोई लोगों की मदद करने लग गया. मरीजों को अस्पताल से निकालकर जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

काफी मशक्कत के बाद पाया काबू: घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, अस्पताल में बताया जा रहा है कि कुछ मरीजों का इलाज चल रहा था, अभी भी अस्पताल में व्यवस्था बनाने में लोग जुटे हुए हैं, घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा. जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. कमिश्नर, एडीजीपी, कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी, कोतवाली थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. हालांकि, निजी अस्पताल में आगजनी की इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. जैसे ही आग लगी और कमरों में धुआं आना शुरू हुआ. बचाव के लिए लोग पहुंच गए और सभी मरीजों को निकालकर जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया और पूरे अस्पताल को ही खाली कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में अस्पताल को काफी नुकसान हुआ है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

ऐसे पाया काबू: इस पूरे मामले को लेकर एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि "श्री राम अस्पताल में काफी धुआं निकल रहा था, फायर ब्रिगेड और पुलिस वालों को बुलाया गया. ट्रैफिक पुलिस को भी बुलाया गया. साथ ही यहां पर किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. सभी मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण जनरेटर में आग लगना बताया जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.