शहडोल। शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कटकोना के रहने वाले सत्येंद्र पांडे और उनके पुत्र सत्यार्थ पांडे इलाज कराने आए थे, जो की पुरानी पर्ची लाकर इलाज करा रहे थे. इस दौरान दोनों ने दवाइयां भी लीं और पिता पुत्र अचानक मेडिकल स्टाफ एएनएम से किसी बात को लेकर भड़क गए, तभी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रवि कृष्ण पटेल बचाव करने पहुंचे तो पिता पुत्र ने उनके साथ हाथापाई करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए, इस दौरान वहां मौजूद मरीज और मेडिकल स्टाफ इस घटना को देख हैरान रह गये. इस घटना के बाद डॉक्टर ने मामले की शिकायत बुढार थाने में की. डॉक्टर की शिकायत पर बुढार पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़ित मेडिकल ऑफिसर डॉ. रवि कृष्ण पटेल के मुताबिक : "आज ओपीडी में एसके पांडे और उसका लड़का दोनों लोग पुरानी पर्ची लेकर आए थे. 2 अगस्त की पर्ची थी उसमें दवाई लिखवाई. हम लोग दवाई लिखे, दवाई लेकर स्टोर में जाकर बदतमीजी करने लगे. स्टोर में जो स्टाफ नर्स थी उससे बदतमीजी की. मैं ओपीडी के अंदर था, तो ओपीडी के अंदर से जब बाहर आया तो मेरे साथ भी बदतमीजी करने लगे. छीना झपटी करने लगे अपशब्दों का प्रयोग करने लगे, फिर मारपीट भी की है."
इस पूरे मामले को लेकर बुढार थाने में पदस्थ एएसआई (थाना प्रभारी) उमाशंकर चतुर्वेदी का कहना कि "बुढार अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि इलाज कराने आए पिता पुत्र ने ड्यूटी डॉक्टर से बदतमीजी कर मारपीट किया है, डॉक्टर की शिकायत पर पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है."