शहडोल। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां भाजपा के पूर्व विधायक रही प्रमिला सिंह के पति और आईएएस अफसर अमरपाल सिंह और तरुणेंद्र शर्मा जो कि शहडोल के रहने वाले हैं, इनके खिलाफ जयसिंह नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद यह मामला अब सुर्खियां बटोर रहा है. बताया गया कि शिकायतकर्ता खुशबू वर्मा जो कि जोडोरी थाना बैकुंठपुर जिला रीवा की रहने वाली है, जिसने इनके खिलाफ शिकायत की थी. इसके बाद जांच उपरांत यह मामला दर्ज किया गया है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला खुशबू वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ''थाना जयसिंहनगर में ग्राम खुसरवाह में स्टेट हाईवे से लगे पेट्रोल पंप की असली मालिक व डीलर है, भारत पेट्रोलियम अधिकृत डीलर है. पेट्रोल पंप के अलॉट होने पर उक्त पेट्रोल पंप के संचालन के लिए निर्माण कार्य की आवश्यकता थी, जिसके लिए आईएएस अधिकारी अमरपाल सिंह ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि वो पैसे की व्यवस्था कर अमरपाल सिंह को पंप के निर्माण की राशि दे दे, वो पेट्रोल पंप तैयार कर उसे दे देगा, जिसके बाद शिकायकर्ता ने ये राशि अमरपाल सिंह को दे दी. अमरपाल सिंह ने उस महिला को कहा कि तरुणेंद्र शर्मा पेट्रोल पंप बनाकर देगा. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है और पेट्रोल पंप हड़पने का प्रयास किया जा रहा है, उनके नाम पर लाखों का पेट्रोल कंपनी से लेकर व्यापार किया जा रहा है और मेरे पेट्रोल पंप मांगने पर उन्हें धमकी दी जा रही है.
जांच के बाद अपराध दर्जः जिले के एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के मुताबिक कुछ दिन पूर्व एक अनुसूचित जाति की महिला है, जो रीवा की निवासी है. उसने शिकायत की थी कि जयसिंहनगर में पेट्रोल पंप का आवंटन उसको प्राप्त हुआ था, भारत पेट्रोलियम का और उस पेट्रोल पंप के संबंध में उसने पुलिस अधीक्षक को यह शिकायत की थी कि उसके पेट्रोल पंप को अवैध रूप से तरुणेंद्र शर्मा और उनके एक मित्र ने संचालन किया है और 5 महीने तक चलाता रहा है, मुझे आर्थिक चोट पहुंची है, इस संबंध में शिकायत की है. इस पर मेरे द्वारा जांच की गई थी और जांच के आधार पर थाना प्रभारी ने उस पर अपराध पंजीबद्ध किया था. इस अपराध में दो आरोपी अमरपाल सिंह और तरुणेंद्र शर्मा पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
ये भी पढ़ें :- |
गौरतलब है कि आईएएस अमरपाल सिंह के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध होने के बाद अब राजनीति भी जमकर हो रही है. क्योंकि आईएस अमरपाल सिंह की पत्नी प्रमिला सिंह जयसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक हैं और भाजपा की नेता हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी प्रमिला सिंह को भाजपा की ओर से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में उनके पति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हो जाना. अब राजनीतिक गलियारे में भी सुर्खियां बटोर रहा है.