ETV Bharat / state

आदिवासी अंचल शहडोल में फिर लहराया भगवा, संभाग में महज एक सीट ही जीत सकी कांग्रेस - मध्य प्रदेश चुनाव न्यूज

Congress win only one seat in Shahdol division: आदिवासी अंचल शहडोल में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है. संभाग की 8 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है.जीत के साथ ही नेता जश्न में डूबे हैं. इधर कांग्रेस की बात करें तो उसे सिर्फ एक ही सीट मिली.

Shahdol news
जीत का जश्न
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 7:35 PM IST

शहडोल। शहडोल संभाग में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने भगवा लहरा दिया है. पिछली बार से भी बंपर अंदाज में जीत हासिल की है. संभाग की 8 विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी ने महज एक सीट ही गवाई है. 7 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी के नेता इस जीत के साथ ही जश्न के माहौल में डूब चुके हैं.

शहडोल संभाग में फिर भाजपा: शहडोल संभाग में एक बार फिर से भाजपा का जलवा देखने को मिला. शहडोल संभाग में 8 विधानसभा सीट हैं जिसमें से 7 विधानसभा सीट आदिवासी आरक्षित सीट हैं. इस बार आदिवासी अंचल में भारतीय जनता पार्टी ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया है. 8 विधानसभा सीटों में से 7 विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया है.

Shahdol news
भारतीय जनता पार्टी के नेता जश्न में डूबे

शहडोल में बीजेपी का जलवा: शहडोल जिले में तीन विधानसभा सीट हैं जयसिंहनगर, जैतपुर और ब्यौहारी विधानसभा सीट. जहां तीनों ही विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है. जयसिंहनगर विधानसभा सीट से जहां भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मनीषा सिंह ने बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के नरेंद्र मरावी को हराया.तो वहीं जैतपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के जयसिंह मरावी ने एक बार फिर से अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है और बड़ी जीत हासिल करते हुए कांग्रेस की प्रत्याशी उमा धुर्वे को हराया है. ब्यौहारी से बीजेपी के शरद कोल ने एक बार फिर से शानदार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के राम लखन सिंह को हराया. इस तरह से शहडोल से एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस का सफाया कर दिया है.

Shahdol news
आदिवासी अंचल शहडोल में फिर लहराया भगवा

उमरिया में फिर बीजेपी: उमरिया जिले में दो विधानसभा सीट हैं जिसमें से एक मानपुर विधानसभा सीट है जिस पर सब की नजर थी क्योंकि मीना सिंह यहां से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी थी और मंत्री भी रही हैं. मीना सिंह का विरोध भी रहा है लेकिन एक बार फिर से मीना सिंह ने शानदार जीत हासिल की है. तो वहीं बांधवगढ़ विधानसभा सीट से शिव नारायण सिंह ने शानदार जीत हासिल की है. इस तरह से उमरिया जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की है.

अनूपपुर जिले में भी लहराया भगवा: शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले में भी तीन विधानसभा सीट हैं जिसमें से दो विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़े अंदाज के साथ जीत हासिल की है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. संभाग की एकमात्र अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ सीट है जहां से कांग्रेस ने जीत हासिल की है. अनूपपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता बिसाहूलाल ने एक बार फिर से अपने अंदाज में बड़ी जीत हासिल की है. कोतमा विधानसभा सीट से बीजेपी के दिलीप जायसवाल ने बाजी मारी.

ये भी पढ़ें:

पुष्पराजगढ़ में जीती कांग्रेस: पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस को सफलता मिली है. भारतीय जनता पार्टी के हीरा सिंह श्याम ने भी अच्छी टक्कर दी है लेकिन आखिर में कांग्रेस के फन्देलाल लाल सिंह मार्को जीत हासिल करने में कामयाब रहे. फन्देलाल लाल सिंह मार्को ने लगातार तीसरी बार पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.

पिछली बार से भी ज्यादा सीट: शहडोल संभाग में भारतीय जनता पार्टी ने पिछली बार से भी ज्यादा सीट हासिल की है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अनूपपुर जिले की तीनों सीटें जीती थीं. और संभाग में 8 सीट में कांग्रेस को जहां 3 सीटें मिलीं थीं और बीजेपी को 5 सीटें मिलीं थीं.

शहडोल। शहडोल संभाग में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने भगवा लहरा दिया है. पिछली बार से भी बंपर अंदाज में जीत हासिल की है. संभाग की 8 विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी ने महज एक सीट ही गवाई है. 7 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी के नेता इस जीत के साथ ही जश्न के माहौल में डूब चुके हैं.

शहडोल संभाग में फिर भाजपा: शहडोल संभाग में एक बार फिर से भाजपा का जलवा देखने को मिला. शहडोल संभाग में 8 विधानसभा सीट हैं जिसमें से 7 विधानसभा सीट आदिवासी आरक्षित सीट हैं. इस बार आदिवासी अंचल में भारतीय जनता पार्टी ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया है. 8 विधानसभा सीटों में से 7 विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया है.

Shahdol news
भारतीय जनता पार्टी के नेता जश्न में डूबे

शहडोल में बीजेपी का जलवा: शहडोल जिले में तीन विधानसभा सीट हैं जयसिंहनगर, जैतपुर और ब्यौहारी विधानसभा सीट. जहां तीनों ही विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है. जयसिंहनगर विधानसभा सीट से जहां भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मनीषा सिंह ने बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के नरेंद्र मरावी को हराया.तो वहीं जैतपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के जयसिंह मरावी ने एक बार फिर से अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है और बड़ी जीत हासिल करते हुए कांग्रेस की प्रत्याशी उमा धुर्वे को हराया है. ब्यौहारी से बीजेपी के शरद कोल ने एक बार फिर से शानदार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के राम लखन सिंह को हराया. इस तरह से शहडोल से एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस का सफाया कर दिया है.

Shahdol news
आदिवासी अंचल शहडोल में फिर लहराया भगवा

उमरिया में फिर बीजेपी: उमरिया जिले में दो विधानसभा सीट हैं जिसमें से एक मानपुर विधानसभा सीट है जिस पर सब की नजर थी क्योंकि मीना सिंह यहां से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी थी और मंत्री भी रही हैं. मीना सिंह का विरोध भी रहा है लेकिन एक बार फिर से मीना सिंह ने शानदार जीत हासिल की है. तो वहीं बांधवगढ़ विधानसभा सीट से शिव नारायण सिंह ने शानदार जीत हासिल की है. इस तरह से उमरिया जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की है.

अनूपपुर जिले में भी लहराया भगवा: शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले में भी तीन विधानसभा सीट हैं जिसमें से दो विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़े अंदाज के साथ जीत हासिल की है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. संभाग की एकमात्र अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ सीट है जहां से कांग्रेस ने जीत हासिल की है. अनूपपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता बिसाहूलाल ने एक बार फिर से अपने अंदाज में बड़ी जीत हासिल की है. कोतमा विधानसभा सीट से बीजेपी के दिलीप जायसवाल ने बाजी मारी.

ये भी पढ़ें:

पुष्पराजगढ़ में जीती कांग्रेस: पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस को सफलता मिली है. भारतीय जनता पार्टी के हीरा सिंह श्याम ने भी अच्छी टक्कर दी है लेकिन आखिर में कांग्रेस के फन्देलाल लाल सिंह मार्को जीत हासिल करने में कामयाब रहे. फन्देलाल लाल सिंह मार्को ने लगातार तीसरी बार पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.

पिछली बार से भी ज्यादा सीट: शहडोल संभाग में भारतीय जनता पार्टी ने पिछली बार से भी ज्यादा सीट हासिल की है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अनूपपुर जिले की तीनों सीटें जीती थीं. और संभाग में 8 सीट में कांग्रेस को जहां 3 सीटें मिलीं थीं और बीजेपी को 5 सीटें मिलीं थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.