ETV Bharat / state

शहडोल की बेटियों ने फिर मनवाया क्रिकेट में अपना लोहा, दो खिलाड़ियो ने MP टी-20 टीम में बनाई जगह

टी-20 क्रिकेट के लिए मध्यप्रदेश की अंडर 23 टीम का एलान किया गया. जिसमें शहडोल की दो महिला खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है, जबकी एक खिलाड़ी को टीम में स्टैंडबाई के तौर पर शामिल किया गया है.

मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम में शहडोल की बेटियां
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 8:31 PM IST

शहडोल। क्रिकेट के लिए शहडोल पिछले कुछ सालों से हमेशा सुर्खियों में रहा है. यहां की महिला क्रिकेटर लगातार कमाल कर रही हैं. एक बार फिर से शहडोल की लड़कियों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है. हाल ही में टी-20 टूर्नामेंट के लिए घोषित मध्य प्रदेश की अंडर-23 टीम में जिले की रीना यादव और पूनम सोनी ने टीम में अपनी जगह पक्की की है. जबकि एक अन्य खिलाड़ी मेघा दुबे अभी स्टैंडबाई में है. शहर की ये दोनों महिला क्रिकेटर टी- 20 फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी.

मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम में शहडोल की बेटियां

संभागीय क्रिकेट संघ के सचिव अजय द्विवेदी ने बताया कि टीम में पूनम सोनी और रीना यादव का चयन हुआ है. इन्हें अंडर-23 टीम के लिए 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है. रीना यादव एक बैट्समैन हैं और पूनम सोनी पहले भी मध्यप्रदेश की टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. पूनम इंडिया ग्रीन से भी खेल चुकी हैं. जबकि मेघा दुबे को15 सदस्यीय टीम में तो जगह नहीं मिली लेकिन उन्हें भी स्टैंडबाई प्लैयर के तौर शामिल किया गया है. ऐसे में उनका भी टीम में चयन हो सकता है.

दोनों खिलाड़ियों के लिए खास रहेगा ये टूर्नामेंट
दोनों महिला खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट खास माना जा रहा है. दोनों टीम टी-20 फॉर्मेट के लिए चुनी गई है, टूर्नामेंट के सभी मुकाबले क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इस टी-20 मुकाबले के बाद वनडे मैच भी खेले जाएंगे, जिसके लिए भी टीम का एलान होना है. अगर दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहता है. तो फिर उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिल सकती है.

इन टीमों के साथ होगा एमपी का मुकाबला
अंडर-23 वर्ग के टी-20 टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की टीम कुल छह लीग मैच खेलेगी. इसमें पहला मुकाबला 12 नवम्बर को जम्मू-कश्मीर, 13 नवंबर को मेघालय, 15 नवम्बर को उत्तरप्रदेश, 18 नवंबर को कर्नाटक और 19 नवंबर को पंजाब और आखरी मुकाबला 21 नवंबर को विदर्भ के साथ होगा.

शहडोल। क्रिकेट के लिए शहडोल पिछले कुछ सालों से हमेशा सुर्खियों में रहा है. यहां की महिला क्रिकेटर लगातार कमाल कर रही हैं. एक बार फिर से शहडोल की लड़कियों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है. हाल ही में टी-20 टूर्नामेंट के लिए घोषित मध्य प्रदेश की अंडर-23 टीम में जिले की रीना यादव और पूनम सोनी ने टीम में अपनी जगह पक्की की है. जबकि एक अन्य खिलाड़ी मेघा दुबे अभी स्टैंडबाई में है. शहर की ये दोनों महिला क्रिकेटर टी- 20 फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी.

मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम में शहडोल की बेटियां

संभागीय क्रिकेट संघ के सचिव अजय द्विवेदी ने बताया कि टीम में पूनम सोनी और रीना यादव का चयन हुआ है. इन्हें अंडर-23 टीम के लिए 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है. रीना यादव एक बैट्समैन हैं और पूनम सोनी पहले भी मध्यप्रदेश की टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. पूनम इंडिया ग्रीन से भी खेल चुकी हैं. जबकि मेघा दुबे को15 सदस्यीय टीम में तो जगह नहीं मिली लेकिन उन्हें भी स्टैंडबाई प्लैयर के तौर शामिल किया गया है. ऐसे में उनका भी टीम में चयन हो सकता है.

दोनों खिलाड़ियों के लिए खास रहेगा ये टूर्नामेंट
दोनों महिला खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट खास माना जा रहा है. दोनों टीम टी-20 फॉर्मेट के लिए चुनी गई है, टूर्नामेंट के सभी मुकाबले क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इस टी-20 मुकाबले के बाद वनडे मैच भी खेले जाएंगे, जिसके लिए भी टीम का एलान होना है. अगर दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहता है. तो फिर उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिल सकती है.

इन टीमों के साथ होगा एमपी का मुकाबला
अंडर-23 वर्ग के टी-20 टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की टीम कुल छह लीग मैच खेलेगी. इसमें पहला मुकाबला 12 नवम्बर को जम्मू-कश्मीर, 13 नवंबर को मेघालय, 15 नवम्बर को उत्तरप्रदेश, 18 नवंबर को कर्नाटक और 19 नवंबर को पंजाब और आखरी मुकाबला 21 नवंबर को विदर्भ के साथ होगा.

Intro:Note_ mp_sha_02_sachiv_byte_ 7203529 इस स्लग में संभागीय क्रिकेट संघ के सचिव अजय द्विवेदी का वर्जन है।

mp_sha_02_reena_raw_7203529 इस स्लग में जो ग्रीन टी शर्ट में है वो रीना यादव का विसुअल है।

mo_sha_02_poonam_soni_raw_7203529 इस स्लग में जो ब्लू टी शर्ट और चश्मा लगाए हुए है वो पूनम सोनी का विसुअल है।




मध्यप्रदेश की टीम में इन दो लड़कियों ने बनाई जगह, अब क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में दिखाएंगी जलवा

शहडोल- क्रिकेट को लेकर शहडोल पिछले कुछ सालों से हमेशा सुर्खियों में है, क्योंकि यहां की महिला क्रिकेटर लगतार कमाल कर रही हैं, क्रिकेट में एक बार फिर से शहडोल की लड़कियों ने कमाल किया है, मध्यप्रदेश की टीम में शहडोल की दो लड़कियों ने अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं एक क्रिकेटर अभी स्टैंडबाई में है। ये महिला क्रिकेटर टी- 20 फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाती नज़र आएंगी।


Body:मध्यप्रदेश की टीम में सलेक्ट

अभी हाल ही में टी20 क्रिकेट के लिए मध्यप्रदेश की अंडर 23 टीम का एलान किया गया जिसमें शहडोल की दो लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है, शहडोल से रीना यादव और पूनम सोनी ने एमपी टीम में अपनी जगह पक्की की है।

संभागीय क्रिकेट संघ के सचिव अजय द्विवेदी ने बताया कि अंडर-23 एमपी टीम के लिये जो चयन प्रक्रिया हुई थी उसमें शहडोल से तीन लड़कियां गईं थीं जिसमें रीना यादव, पूनम सोनी और मेघा दुबे थीं।
इनमें से रीना यादव जो कि एक बैट्समैन हैं, और पूनम सोनी जो पहले भी खेल चुकी हैं, और इंडिया ग्रीन से भी खेल चुकी हैं,दोनों क्रिकेटरों का सिलेक्शन अंडर-23 टीम के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में हुआ है।

मेघा दुबे जो कि मीडियम पेसर हैं उन्हें 15 सदस्यीय टीम में तो जगह नहीं मिली लेकिन स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है। हो सकता है कि कुछ मैच के बाद उसका नंबर भी लग सकता है।

टी-20 फॉर्मेट में मुकाबला

मध्यप्रदेश की ये टीम जो चुनी जब गई है वो टी-20 फॉर्मेट के लिए चुनी गई है, टूर्नामेंट के सभी मुकाबले क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में खेले जाएंगे।





Conclusion:खास रहेगा ये टूर्नामेंट

ये टूर्नामेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इसी टी-20 मुकाबले के बाद वनडे मैच भी खेले जाएंगे। जिसके लिए भी टीम का एलान होना है।

एमपी टीम का मुकाबला

अंडर- 23 वर्ग के टी-20 मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम का मुकाबला 12 नवम्बर को जम्मू कश्मीर के साथ खेला जायेगा, 13 नवंबर को मेघालय के साथ, 15 नवम्बर को यूपी के साथ, 18 नवंबर को कर्नाटका के साथ, 19 नवंबर को पंजाब के साथ, और 21 नवंबर को विदर्भ के साथ मैच खेला जायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.