शहडोल। जिले में लगातार दगना कुप्रथा के मामले सामने आ रहे हैं, जो अब सुर्खियों में भी आ गये हैं. अभी हाल ही में दो मासूम बच्चियों की इस दगना कुप्रथा की वजह से मौत हो गई, जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन लगातार लोगों को इस कुप्रथा के बारे में अवेयर कर रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बघेली में इस कुप्रथा को लेकर अवेयर किया जा रहा है.
दगना कुप्रथा पर बना बघेली सॉन्ग: इन दिनों सोशल मीडिया पर बघेली में गाया हुआ एक गाना जमकर वायरल हो रहा है, इस गाने में दगना कुप्रथा को लेकर एक संदेश दिया गया है. इस गाने को कवि मृगेंद्र श्रीवास्तव ने लिखा और गाया है. इसमें बताया गया है कि दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और आज भी लोग इस दगना कुप्रथा में फंसे हुए हैं. किस तरह से इस दगना कुप्रथा में मासूमों पर अत्याचार होता है और कैसे इससे सजग रहते हुए लोगों को इलाज कराना चाहिए, न कि दगना कुप्रथा पर भरोसा करना चाहिए. इस बघेली गाने के माध्यम से यह भी बताया गया है कि, अगर अभी भी लोग दगना कुप्रथा को नहीं छोड़ते हैं तो अब प्रशासन भी सख्त हो गया है. दगना कुप्रथा वालों पर एक्शन भी लिया जा रहा है, जिसके बाद अब उन्हें और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर कोई बीमारी मासूमों को है तो डॉक्टर के पास लेकर जाएं न कि खुद ही डॉक्टर बन जाएं. इस गाने को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
नहीं जागरूक हो रहे लोग, शहडोल में एक और मासूम हुआ दगना का शिकार, 1 हफ्ते में तीसरा केस
दगना कुप्रथा को लेकर प्रशासन सख्त: इस कुप्रथा को लेकर प्रशासन भी लगातार सख्ती बरत रहा है. लोगों को अवेयर भी कर रहा है और इसे लेकर जगह-जगह जाकर रैलियां भी निकाली जा रही हैं. घर-घर जाकर लोगों को समझाया जा रहा है कि अगर कोई मासूम बीमार है तो उसे दागे नहीं बल्कि इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर जाएं. इतना ही नहीं प्रशासन साफ संदेश दे रहा है कि, अगर अब दगना कुप्रथा जैसी घटना होती है तो उन पर सख्त एक्शन भी लिया जाएगा.
MP: शहडोल में इलाज पर अंधविश्वास हावी, मासूम को गर्म सलाखों से दागा, इलाज जारी
दगना कुप्रथा की वजह से 2 की मौत: अभी हाल ही में शहडोल जिले में दगना के कुछ केस सामने आए, जिसमें मासूम बच्चियों को इलाज के नाम पर दाग दिया गया था और जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इसमें सामतपुर और कठौतिया जिले के 2 ऐसे गांव हैं, जहां से 3 साल के मासूम बच्चों को दागने के मामले सामने आए थे.