शहडोल। जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. अब हर कोई ये जानना चाह रहा है की, आखिर ऐसा क्या हुआ जो पति ने पत्नी की हत्या कर दी. ये पूरा मामला अब सुर्खियों में आ गया है. बता दें कि इससे पहले भी एक पति ने दूसरी महिला के लिए पत्नी की हत्या कर दी थी. फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पड़ोसियों से भी घटना की जानकारी जुटा रही है.
जानिए पूरा मामला: शहडोल जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह था. काफी दिनों से पति, पत्नी के चरित्र पर संदेह कर रहा था और फिर एक दिन उसने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि "मृतक महिला का नाम हंसा गुप्ता है और पति का नाम पंकज गुप्ता है. महिला के घर से कुछ दूरी पर ही उसका शव खून से लथपथ अवस्था में मिला है." (Shahdol husband murdered wife)
आरोपी को हिरासत में लिया: बता दें कि पुलिस की टीम रात को पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी टीम ने महिला के शव को देखा. जिसके बाद इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था. शुरुआती जांच में पता चला है कि पंकज गुप्ता पत्नी हंसा के चरित्र पर संदेह करता था. इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया. शव को घर से बाहर कुछ दूरी पर सड़क पर फेंक दिया था. पुलिस ने पति पंकज गुप्ता को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले में खुलासा होने की उम्मीद है.