शहडोल: शहडोल में दिन दहाड़े अगर बंदूक की नोंक पर लूट की घटना को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है तो, इससे जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठना लाजमी हो जाता है. कहा जाए कि अपराधियों और बदमाशों में अब पुलिस का खौफ नहीं है, तो इसमें कतई अतिशयोक्ति न होगी. ताजा घटना शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र की है.
कट्टे की नोंक पर लाखों की लूट: दरअसल, अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के फुनगा के रहने वाले शिव शंकर मिश्रा जो कि SECL में काम कर रही प्राइवेट कंपनी JMS में ठेका कर्मचारी हैं. शिवशंकर मिश्रा धनपुरी से बंगवार होते हुए जा रहे थे. तभी दो बाइक में 4 नकाबपोश बदमाशों ने धनपुरी थाना क्षेत्र के गांव बेम्होरी के जंगल के पास कट्टे की नोंक पर शिव शंकर को बंधक बनाकर बेम्हौरी के जंगल ले गए. बदमाशों ने कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपए की लूट कर उसके साथ जमकर मारपीट की और उससे उनका ATM लूट लिया और उसे बंधक बनाए रखा. (Loot From Contract Employee Jms Private Company)
उन लुटेरों में से एक बदमाश उनका ATM लेकर पैसा निकालने के लिए चला गया. इस दौरान 3 अन्य लुटेरे शिव शंकर की तब तक पिटाई करते रहे जब तक शिव शंकर ने अपने ATM का पास वार्ड नहीं बता दिया. शिव शंकर जब वह उनकी पिटाई से टूट गया तो आखिर में ATM कार्ड का पासवर्ड बता दिया. तब वहां ATM में खड़े तीसरे बदमाश ने ATM से 10 हजार रुपए और निकाल लिए, जिसके बाद उसे मुक्त कर दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपियों की तलाश में पुलिस: किसी तरह बदमाशों के चंगुल से मुक्त हुए पीड़ित ने मामले की शिकायत धनपुरी थाने में करते हुए अपनी आप बीती सुनाई. जिस पर धनपुरी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनकी पड़ताल में जुट गई है. धनपुरी पुलिस पीड़ित शिकायतकर्ता के बताए हुलिया के अनुसार बदमाशों की तलाश कर रही है. इस पूरे मामले में धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि "एक लूट की शिकायत आई है. जिस पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है. आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा."