शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है. जब बेटी विरोध करती तो पिता उसके साथ बेरहमी से पिटाई करता था. पिता के अत्याचार से परेशान होकर बेटी ने मामले की शिकायत अमलाई थाने में की. जिसके पुलिस ने मामल दर्ज कर दुष्कर्म के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पिता बना हैवान: पिता ने अपनी 23 साल की बेटी के साथ ही दुष्कर्म किया. इस अत्याचार को लेकर जब बेटी विरोध करती तो पिता उसके साथ बेरहमी से पिटाई करता था. जिससे डरी सहमी बेटी अपने पिता के जुल्मों को सहती रही. यह घटना कुछ माह पहले की बताई जा रही है जब पीड़ित युवती की मां किसी काम से कुछ दिनों के लिए बाहर गई थी तब दरिंदा पिता अपनी बेटी के साथ ही इस तरह के गलत कृत्य करता था. इसके बाद आरोपी लगातार मौका पाकर बेटी को अपनी हैवीनियत का शिकार बनाने लगा.
एमपी की क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
पुलिस ने किया गिरफ्तार: जब जबरन पिता इस तरह के गलत काम करने लगा तो लगातार पिता का अत्याचार बेटी से सहन नहीं हुआ. परेशान होकर बेटी ने मामले की शिकायत अमलाई थाने में कर दी. जिसके बाद शहडोल मुख्यालय में उसे भेजकर महिला थाने में पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और फिर अमलाई पुलिस ने उस दरिंदे पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. घटना को लेकर शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमें मामला दर्ज किया गया है आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.