शहडोल। मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू हो चुका है. भोपाल और इंदौर के साथ शहडोल जिले में भी कोरोना का कहर जारी है. जिले में रविवार को 5 मरीज सामने आए थे. अब सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. एक साथ इतने संक्रमितों की संख्या से जिले में हडकंप मच गया. जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 22 तक पहुंच गई है. जिले में 1102 लोगों का सैम्पल जांच के लिए गया था. 1047 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई. जिसमें 12 लोग पॉजिटव निकले हैं. इनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है, सभी पेशेंट होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं.
जिला अस्पताल के तीन कर्मचारी पॉजिटिव
नोडल अधिकारी पुनीत श्रीवास्तव बताते हैं कि सभी पॉजिटिव 12 मरीज बाहर से आये हुए थे. जिले में जितने भी मरीजों में संक्रमण मिल रहा है वे सब बाहर से आने वाले ही हैं. 12 पॉजिटव मरीज मिले हैं उसमें से 6 एसईसीएल के हैं, जो बाहर से आए हुए थे. वहीं तीन लोग शहडोल जिला अस्पताल के कर्मचारी भी हैं. दो लोग ब्यौहारी से और एक धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र का है.
जबलपुर में भी कभी आए थे आदि मानव, इस रिपोर्ट में देखें प्रमाण
बाहर से आने वाले कराएं जांच
बाहर से आने वाले लोग लापरवाही बरत रहे हैं. सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के घूम रहे हैं. यही वजह है कि जिले में कोरोना इतनी तेजी से फैल रहा है. जिले में जितने भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं वे ज्यादातर दूसरे राज्यों से आने वाले लोग हैं या जो बाहर घूमने गए थे. बाहर से वापस जिले में आने वाले लोगों की जिम्मेदारी बनती है की वो अपनी कोरोना जांच जरूर कराएं. वहीं लोगों को भी सावधान रहते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.
(12 new corona patients in Shahdol) (Shahdol Corona Update )