शहडोल। पिछले कई दिनों से नगर के रूट में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच एक और ट्रेन को बंद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिलासपुर एवं शहडोल से रवाना होने वाली बिलासपुर-शहडोल बिलासपुर मेमू पैसेंजर को एक माह के लिए कैंसिल कर दिया है. जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं. एक के बाद एक ट्रेनों के रद्द हो जाने से लोगों में रोष है.
एक महीने के लिए ट्रेन रद्द : बिलासपुर एवं शहडोल से रवाना होने वाली शहडोल-बिलासपुर मेमो पैसेंजर (संख्या 08 740/08 739) यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन है. 30 अप्रैल तक ट्रेन बंद होने से यात्री परेशान हैं. रेलवे प्रशासन के मुताबिक रेलवे प्रशासन विभिन्न सेक्सनों में अधोसंरचना विकास से संबंधित काम करा रहा है. जिसके कारण ट्रेन रद्द की गई है. ट्रेन को अगले महीने से शुरू किया जाएगा.
कई स्टेशनों पर रुकती है ट्रेन: मेमू ट्रेन बिलासपुर से शहडोल और शहडोल से बिलासपुर के लिए चलती थी. कई छोटे-छोटे स्टेशनों में इस दौरान रुकती थी, ये एक ऐसी ट्रेन है जिसमें ऑफिस जाने वाले कर्मचारी छोटी-छोटी दूरियों के लिए सफर तय करने वाले कर्मचारी अक्सर सफर करते थे, इस ट्रेन में अच्छी खासी भीड़ भी चलती है और अब अचानक इस ट्रेन के बंद हो जाने से यात्रियों में काफी गुस्सा है. इससे पहले ही रेलवे प्रशासन ने इस रूट की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
(Shahdol Bilaspur MEMU Passenger canceled)