शहडोल। जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी घटना हो गई है. जहां बारात लेकर जा रही एक बस घाटी में अचानक पलट गई. जिसकी वजह से कई बाराती घायल हो गए. वहीं 5 बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
बारात से भरी बस पलटी: घटना शहडोल जिले के अंतिम छोर देवलोंद थाना क्षेत्र की है. जहां शहरगढ़ से सीधी जिले के सलवार के लिए बारात जा रही थी. बारात बस से जा ही रही थी. बस जैसे ही ग्राम देवरी के पास घाटी तक पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बस के पलटने से बस में बैठे बारातियों के जान पर बन आई. सूचना पर ब्योहारी पुलिस मौके पर पहुंची गई. आसपास के क्षेत्र के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए. सभी ने घायलों को बस से निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
Also Read: हादसे से जुड़ी अन्य खबरें |
40 से 45 बाराती घायल: इस हादसे में बताया जा रहा है कि 40 से 45 बराती घायल हुए हैं, वहीं 5 बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी का इलाज ब्योहारी के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है. गौरतलब है की इन दिनों शादी ब्याह के मुहूर्त चल रहे हैं और जमकर शादी ब्याह भी हो रहे हैं. ऐसे में बारात लेकर जा रही बस के अचानक पलट जाने से खुशी का माहौल गम में बदल गया.