ETV Bharat / state

शहडोल के रिहायशी इलाके में तेंदुए के 3 नन्हें शावक मिले, वन अमला मौजूद, रखी जा रही निगरानी - शहडोल में तेदुए के 3 नन्हें शावक मिले

शहडोल के रिहायशी इलाके से सटे जंगल में तेंदुआ के तीन नन्हें शावक मिले हैं. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच निगरानी कर रही है.

shahdol 3 small leopard cubs found
शहडोल में तेदुए के 3 नन्हें शावक मिले
author img

By

Published : May 14, 2023, 5:52 PM IST

शहडोल। अब जंगली जानवरों का रिहायशी इलाके में आना आम बात हो गया है. आए दिन जगंली जानवर शहर की तरफ रुख करते रहते हैं. अब फिर एक बार यहां के रिहायशी इलाके में रविवार को तेंदुए के तीन नन्हें शावक मिले हैं. जिसके बाद से लोगों का वहां जमावड़ा लगा हुआ है. इन शावकों का लोगों ने वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.

जंगल में मिले तीन नन्हे शावक: सोहागपुर से सटे वन क्षेत्र के रिहायशी इलाके में तेंदुए के तीन नन्हें शावक मिले हैं. अब ये लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है. लोग उन्हें देखने के लिए पहुंच रहे हैं. इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग की टीम भी वहां पहुंची और अब उस क्षेत्र को पूरी तरह से वन विभाग की टीम अपनी निगरानी में रखे हुए है.

  1. मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघिन के साथ दिखे 3 शावक, अठखेलियां करते कैमरे में कैद
  2. पन्ना टाइगर रिजर्व में आई खुशियां, बाघिन ने दिया 2 शावकों को जन्म
shahdol 3 leopard cubs found in residential area
शहडोल में तेदुए के 3 नन्हें शावक मिले

वन अमला मौजूद: सोहागपुर एसडीओ बादशाह रावत ने इस वीडियो को लेकर बताया है कि तेंदुआ के बच्चे अभी 3 से 4 दिन के ही लग रहे हैं. ये शावक बेहद छोटे हैं जिनकी आंखें भी अभी तक नहीं खुली है. उसके मां के भी वहीं आसपास ही होने की संभावना है. नन्हें शावक जंगल में ही हैं, इसलिए उस क्षेत्र में लोगों को आने-जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. शावकों की निगरानी के लिए वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है, जिससे उनको किसी भी तरह की दिक्कत न हो. साथ ही आसपास ही तेंदुआ के बच्चों की मां है तो वह उन्हें फीडिंग कराएगी. इसके अलावा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डॉक्टर्स के भी संपर्क में हम लोग लगातार बने हुए हैं. वहां से जो सलाह मिल रही है उनके मुताबिक भी हमारी टीम काम कर रही है. इसके अलावा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम को भी इसकी सूचना दे दी गई है.

शहडोल। अब जंगली जानवरों का रिहायशी इलाके में आना आम बात हो गया है. आए दिन जगंली जानवर शहर की तरफ रुख करते रहते हैं. अब फिर एक बार यहां के रिहायशी इलाके में रविवार को तेंदुए के तीन नन्हें शावक मिले हैं. जिसके बाद से लोगों का वहां जमावड़ा लगा हुआ है. इन शावकों का लोगों ने वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.

जंगल में मिले तीन नन्हे शावक: सोहागपुर से सटे वन क्षेत्र के रिहायशी इलाके में तेंदुए के तीन नन्हें शावक मिले हैं. अब ये लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है. लोग उन्हें देखने के लिए पहुंच रहे हैं. इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग की टीम भी वहां पहुंची और अब उस क्षेत्र को पूरी तरह से वन विभाग की टीम अपनी निगरानी में रखे हुए है.

  1. मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघिन के साथ दिखे 3 शावक, अठखेलियां करते कैमरे में कैद
  2. पन्ना टाइगर रिजर्व में आई खुशियां, बाघिन ने दिया 2 शावकों को जन्म
shahdol 3 leopard cubs found in residential area
शहडोल में तेदुए के 3 नन्हें शावक मिले

वन अमला मौजूद: सोहागपुर एसडीओ बादशाह रावत ने इस वीडियो को लेकर बताया है कि तेंदुआ के बच्चे अभी 3 से 4 दिन के ही लग रहे हैं. ये शावक बेहद छोटे हैं जिनकी आंखें भी अभी तक नहीं खुली है. उसके मां के भी वहीं आसपास ही होने की संभावना है. नन्हें शावक जंगल में ही हैं, इसलिए उस क्षेत्र में लोगों को आने-जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. शावकों की निगरानी के लिए वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है, जिससे उनको किसी भी तरह की दिक्कत न हो. साथ ही आसपास ही तेंदुआ के बच्चों की मां है तो वह उन्हें फीडिंग कराएगी. इसके अलावा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डॉक्टर्स के भी संपर्क में हम लोग लगातार बने हुए हैं. वहां से जो सलाह मिल रही है उनके मुताबिक भी हमारी टीम काम कर रही है. इसके अलावा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम को भी इसकी सूचना दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.