शहडोल। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं और एक्टिव मरीज की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं अब कोरोना के चलते एक और मौत हो गई है. जिले में 48 घंटे में दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. 63 वर्षीय मृतक महिला जिला मुख्यालय के बुढ़ार चौक के पास की रहने वाली थी, जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था.
महिला का इलाज शुरू में शहर के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था. संदेह होने पर महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे 15 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. हालात खराब होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन महिला कोरोना से जंग जीतने में नाकाम रही और उसकी मौत हो गई.
जिला मुख्यालय पर भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार हो चुकी है, वहीं हर दिन कोरोना मरीजों का मिलना प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है, जबकि आम लोगों के लिए भी चिंता की बात है.