शहडोल। एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने दिखाया था कि कैसे यूरिया के वितरण में अव्यवस्था हो रही थी. जिसमें यूरिया के लिए किसानों द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया था.
कोरोना के खतरे को भांपते हुए ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था और अब एसडीएम यूरिया वितरण केंद्र पहुंचे और पूरे क्षेत्र का मुआयना किया. इसके साथ ही एसडीएम ने लोगों को समझाइश देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले यूरिया वितरण केंद्र में एसडीएम ने नियमों का उल्लघंन करते हुए खुद देखा.
इसके बाद एसडीएम प्रमोद पांडेय ने निरीक्षण करते हुए कहा कि खाद वितरण केंद्र सभी किसानों की लिस्ट तैयारी करे, ताकि उन्हें तय दिन में बुलाकर उन्हें खाद बांटी जा सके. साथ ही एसडीएम ने एक दिन में सिर्फ 100 किसानों को ही खाद देने की बात कही है. ताकि वितरण केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.
एसडीएम ने 3 खाद कर्मचारियों को नियमों का पालन करवाने के लिए निर्देश जारी किए हैं. एसडीएम ने लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोरोना की गाइडलाइन को फॉलो करें.