ETV Bharat / state

Employee on strike : आठ महीने से नहीं मिला वेतन, नगर परिषद कर्मी आंदोलन पर उतरे - नगर परिषद कर्मी आंदोलन पर उतरे

शहडोल जिले का बकहो नगर परिषद हाल ही में फर्जी भर्ती मामले को लेकर काफी सुर्खियों में रहा था. अब कर्मचारियों के काम बंद हड़ताल को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. बकहो नगर परिषद के कर्मचारियों को 8 माह से वेतन न मिलने पर अब वो काम बंद करके हड़ताल पर उतर चुके हैं. (Council workers went on agitation) (Salary not received for eight months)

Council workers went on agitation
नगर परिषद कर्मी आंदोलन पर उतरे
author img

By

Published : May 23, 2022, 4:19 PM IST

शहडोल। नगर परिषद बकहो में कार्यरत कई कर्मचारियों को पिछले 8 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे नाराज होकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सोमवार को लामबंद हो गए. उन्होंने काम बंद कर पहले तो कार्यालय का घेराव किया फिर कार्यालय गेट के सामने हड़ताल पर बैठ गए. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें उनका बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक वह काम बंद करके हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

Sehore Chemical Factory Fire: केमिकल फैक्ट्री में हुआ जबरदस्त विस्फोट, फायर बिग्रेड एवं पुलिस की टीम मौके पर, बचाव कार्य जारी

सीएमओ बोले- जल्द होगा भुगतान : हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से वे बहुत परेशानी में हैं. इस बारे में नगर परिषद के सीएमओ का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन इस मामले में लिया गया है. अति आवश्यक सेवा दे रहे हैं कर्मचारियों का भुगतान किया जाएगा. (Council workers went on agitation) (Salary not received for eight months)

शहडोल। नगर परिषद बकहो में कार्यरत कई कर्मचारियों को पिछले 8 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे नाराज होकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सोमवार को लामबंद हो गए. उन्होंने काम बंद कर पहले तो कार्यालय का घेराव किया फिर कार्यालय गेट के सामने हड़ताल पर बैठ गए. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें उनका बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक वह काम बंद करके हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

Sehore Chemical Factory Fire: केमिकल फैक्ट्री में हुआ जबरदस्त विस्फोट, फायर बिग्रेड एवं पुलिस की टीम मौके पर, बचाव कार्य जारी

सीएमओ बोले- जल्द होगा भुगतान : हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से वे बहुत परेशानी में हैं. इस बारे में नगर परिषद के सीएमओ का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन इस मामले में लिया गया है. अति आवश्यक सेवा दे रहे हैं कर्मचारियों का भुगतान किया जाएगा. (Council workers went on agitation) (Salary not received for eight months)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.