शहडोल। नगर परिषद बकहो में कार्यरत कई कर्मचारियों को पिछले 8 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे नाराज होकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सोमवार को लामबंद हो गए. उन्होंने काम बंद कर पहले तो कार्यालय का घेराव किया फिर कार्यालय गेट के सामने हड़ताल पर बैठ गए. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें उनका बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक वह काम बंद करके हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
सीएमओ बोले- जल्द होगा भुगतान : हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से वे बहुत परेशानी में हैं. इस बारे में नगर परिषद के सीएमओ का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन इस मामले में लिया गया है. अति आवश्यक सेवा दे रहे हैं कर्मचारियों का भुगतान किया जाएगा. (Council workers went on agitation) (Salary not received for eight months)