शहडोल। रिलायंस कंपनी के भारी वाहनों के गुजरने से धुरवार गांव में ग्रामीणों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन वाहनों की वजह से गांव की सड़के धंस गई हैं, इसके साथ ही हर वक्त हादसे की आशंका भी बनी रहती है. भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगाने की मांग की है.
ग्रामीण रिलायंस के भारी वाहनों को गांव से नहीं गुजरने देने की मांग कर रहे हैं. धुरवार ग्राम पंचायत के सरपंच मुन्नालाल बैगा ने बताया कि रिलायंस के भारी वाहनों के गांव की सड़क से गुजरने से गांव के लोग परेशान हैं. बच्चों को सड़कों पर हमेशा खतरा बना रहता है. पिछले एक साल में कई घटनाएं हो चुकी हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे में अगर गांव से गुजरने में रिलयांस के भारी वाहनों को नहीं रोका गया, तो पूरे गांव की रोड पर बैठ खराब हो जाएगी.गांव के पंच दिलीप तिवारी का कहना है कि ग्रामवासी रिलायंस के भारी वाहनों को गांव से एंट्री नहीं देना चाहते हैं. आये दिन दुर्घटना होती रहती है, अभी तीन से चार दिन पहले एक बच्चा का एक्सीडेंट होते होते बचा है.