शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मामला सामने आया है. जहां दुल्हन के भाई को दूल्हे के रिश्तेदार की परिचित लड़की से मजाक करना उस वक्त भारी पड़ गया, जब दूल्हे के रिश्तेदार ने गुस्से में दुल्हन के भाई के सिर पर डंडे से दे मारा. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. अब दूल्हे का रिश्तेदार मुश्किल में आ गया है, क्योंकि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
जानिए पूरा मामला: मामला शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के मोहतरा मोगरिया डोंगरी टोला का है. जहां के रहने वाले संतोष सिंह जो कि 28 फरवरी को बारात लेकर थाना जय सिंहनगर प्यारे सिंह के यहां गया था. वहां पर प्यारे सिंह की लड़की अर्चना सिंह के साथ संतोष सिंह की शादी हो रही थी. इस दौरान दूल्हे का रिश्तेदार विश्वनाथ सिंह के पहचान की लड़की से दुल्हन का भाई शिव प्रसाद सिंह ने मजाक किया. जो दूल्हे के रिश्तेदार विश्वनाथ को अच्छा नहीं लगा था. जिसके 2 दिन बाद दुल्हन का भाई शिवप्रसाद सिंह अपने रिश्तेदारों के यहां बहन की शादी की रस्म चौथी छुड़ाने के लिए बहन के ससुराल कुछ लोगों के साथ गया था. इस दौरान चौथी के कार्यक्रम के बीच नाच गाना चल रहा था, तभी दुल्हन का भाई शिवप्रसाद दूल्हे के रिश्तेदार विश्वनाथ के पहचान की लड़की से एक बार फिर से मजाक किया. जो कि विश्वनाथ को नागवार गुजरा. सभी की मौजूदगी में उसने आव देखा न ताव शिवप्रसाद के सिर पर डंडे से वार कर दिया.
क्राइम से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें |
आरोपी गिरफ्तार: शिवप्रसाद को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित किया. इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज से जीरो में मामला कायम किया गया. पुलिस ने विश्वनाथ के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है. 24 घंटे के अंदर गोहपारू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.