शहडोल। कोल कबाड़ माफिया बद्री पांडे पर रासुका की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बद्री पांडे पर थानों में 14 प्रकरण पंजीबद्ध है, लेकिन कोई बड़ी धारा नहीं है जिस पर रासुका की कार्रवाई की जा सके. अवैध कोयला उत्खनन और पर्यावरण में होने वाली क्षति के आधार पर उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा तीन के तहत कार्रवाई की गई है.
एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी के मुताबिक अवैध खनन के मामले में पहली बार जिले में 2 लोगों पर रासुका की कार्रवाई की गई है. पहले खनन माफिया बिट्टन सिंह और अब बद्री पांडे के खिलाफ कार्रवाई हुई है. उन्होंने बताया कि अपराधी कोयले का अवैध उत्खनन कर पर्यावरण को गंभीर रूप से क्षति पहुंचा रहे है. इससे जीव जंतुओं के जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया है.
माफियाओं पर एक्शन जारी
एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी के मुताबिक शहडोल पुलिस खनन और रेत, कोयला माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है. भविष्य में भी खनन रेत माफिया जो कि पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ शहडोल पुलिस सख्त कार्रवाई जारी रखेगी.