शहडोल। जिले में आज सुबह से ही रुक रुक कर बरसात हो रही है, रात में भी बारिश का दौर जारी था. पिछले 2 दिन से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. कभी भी बारिश हो जा रही है, एक तरह से कहा जाए तो, 2 दिन से बारिश का दौर जारी है सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं और अभी भी जिस तरह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, उसे देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा कि, अभी बारिश थमने वाली है. कृषि वैज्ञनिकों की मानें तो लगातार तेज़ बारिश तिलहनी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है.
रात से ही हो रही बारिश
जिले में आज रात से ही रिमझिम फुहारों के साथ बारिश हो रही है, कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है. अभी भी बारिश का दौर जारी है. सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, मौसम का मिजाज जिस तरह का है उसे देखते हुए यही लग रहा है कि, अभी बारिश का ये दौर थमने वाला नहीं है.
फसलों पर होगा ऐसा असर
कृषि वैज्ञानिकों की माने इस बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. खासकर तिलहन वाली फसलों को नुकसान हो सकता है, अगर इसी तरह बारिश होती रही तो, तिलहनी की जो फसल हैं, उसमें नुकसान की आशंका बढ़ेगी, क्योंकि तिल में फूल अब फल बन रहे हैं, ऐसे में उसमें रोग लग सकता है, हालांकि कृषि वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि, धान की फसल के लिए यह बारिश उपयुक्त है, लेकिन अगर लगातार इसी तरह बारिश होती रही तो, मक्के की फसल को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
ऐसे में कृषि वैज्ञानिक सलाह देते हैं कि, तिलहन की खेती करने वाले किसान अपने खेतों में पानी जमा न होने दें और इस तरह की व्यवस्था बनाए की, पानी की निकासी होती रहे. सोयाबीन की फसल में भी कुछ इसी तरह की व्यवस्था बनाएं, जिससे पानी वहां जमा ना होने पाए, क्योंकि ज्यादा पानी होने की वजह से तिलहन की फसलों में रोग लगने की आशंका बन जाती है. मौसम वैज्ञनिकों का भी यही कहना है कि, अभी ये बारिश का दौर थमने वाला नहीं है.
जिले में अबतक बारिश
अधीक्षक भू-अभिलेख के मुताबिक 27 अगस्त तक शहडोल जिले में 768.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें तहसील सोहागपुर में 757.0 मिलीमीटर, तहसील बुढार में 705.5 मिलीमीटर, तहसील गोहपारू में 836.0 मिलीमीटर, तहसील जैतपुर में 1046 मिलीमीटर, तहसील ब्यौहारी में 731.0 मिलीमीटर और तहसील जयसिंहनगर में 560.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.