ETV Bharat / state

Rahu Transit 2023: राहु करने जा रहा है राशि परिवर्तन, इन राशि वालों की बढ़ेगी दिक्कत, रहना होगा सावधान - राहु करने जा रहा है राशि परिवर्तन

5 जून से केतु के साथ-साथ राहु भी अपनी चाल बदलते हुए राशि परिवर्तन करने जा रहा है. इस परिवर्तन से कई राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, पढ़िए यहां...

rahu going to change zodiac in aries
राहु करने जा रहा है राशि परिवर्तन
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 4:24 PM IST

राहु करने जा रहा है राशि परिवर्तन

शहडोल। जून का महीना चल रहा है. इस महीने की 5 तारीख को राहु अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. सितारे अपनी चाल बदलते रहते हैं और इससे एक राशि से दूसरी राशि पर ग्रहों का परिवर्तन होता है. इसका अलग-अलग राशियों पर प्रभाव भी देखने को मिलता है. जब राहु अपना राशि परिवर्तन करेगा तो इसका असर कई राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिषाचार्य की मानें तो राहु के इस राशि परिवर्तन से कई राशि वालों को नुकसान हो सकता है. उन्हें सावधान और सजग रहने की जरूरत है.

राहु का राशि परिवर्तन: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक अभी वर्तमान में राहु, मेष राशि में 5 जून से प्रवेश कर रहा है. इसकी वजह से मेष राशि का स्वामी मंगल है और इसकी दृष्टि अभी दूसरी राशियों में होने के कारण मेष राशि में थोड़ा उथल-पुथल मचाएगा. राहु के इस राशि परिवर्तन से जातकों का अचानक नुकसान होगा. दोपहिया वाहन बड़ी सावधानी से चलाएं क्योंकि राहु हमेशा उल्टी चाल चलता है, अचानक अटैक करता है. राजनीतिक क्षेत्र में जो काम कर रहे हैं उनके लिए राहु बड़ा शुभ रहेगा. मेष, वृष और तुला राशि के ऐसे जातक जो राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए बिल्कुल उत्तम समय रहेगा.

इन राशि वालों पर रहेगी नजर: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री आगे कहते हैं कि राहु, मेष राशि में बैठकर सिंह राशि और मीन राशि को भारी नुकसान पहुंचाएगा.

सिंह राशि: इन राशि के जातकों के लिए भी ये राहु नुकसानदायक होता है. जिन लोगों की सिंह राशि है वह अभी वर्तमान में कोई लेनदेन न करें. सावधानीपूर्वक रहें कोई भी बात बोले काफी सोच समझकर विचार कर बोलें. क्योंकि उनकी वाणी में अचानक ऐसे शब्द आ सकते हैं जिससे दूसरे लोग प्रभावित होंगे, उन्हें पसंद नहीं आएगा और वाद-विवाद की स्थिति बनेगी. धन भी बहुत सोच समझकर खर्च करें, क्योंकि राहु धन में दृष्टि डाल रहा है तो अधिक खर्च होगा साथ ही नुकसान भी हो सकता है. उधारी देते हैं तो पैसा डूब सकता है.

पढ़ें ये भी खबरें...

मीन राशि: इस राशि में भी राहु के राशि परिवर्तन का असर देखने को मिलेगा. मीन राशि का स्वामी गुरु है, लेकिन शनि की साढ़ेसाती होने के कारण वहां का संचालन शनि कर रहा है. राहु का मित्र शनि है दोनों मिलकर मीन राशि में भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसमें बड़ा उथल-पुथल होगा. मीन राशि वालों को चाहिए कि हल्दी की गांठ छोटे से पीले कपड़े में बांधकर या अपनी बांह में बांधें या अपने साथ हल्दी की गांठ रखें तो राहु के कारण थोड़ी शांति मिलेगी. गुरु प्रबल होगा कोई नुकसान नहीं होगा. अगर सावधानी नहीं बरतते हैं तो मीन राशि में भारी नुकसान होगा. जैसे अधिक धन फंसाकर लोहा, वाहन, जमीन या मकान खरीदें उसमें नुकसान और टेंशन होने की पूर्ण संभावना है.

राहु करने जा रहा है राशि परिवर्तन

शहडोल। जून का महीना चल रहा है. इस महीने की 5 तारीख को राहु अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. सितारे अपनी चाल बदलते रहते हैं और इससे एक राशि से दूसरी राशि पर ग्रहों का परिवर्तन होता है. इसका अलग-अलग राशियों पर प्रभाव भी देखने को मिलता है. जब राहु अपना राशि परिवर्तन करेगा तो इसका असर कई राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिषाचार्य की मानें तो राहु के इस राशि परिवर्तन से कई राशि वालों को नुकसान हो सकता है. उन्हें सावधान और सजग रहने की जरूरत है.

राहु का राशि परिवर्तन: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक अभी वर्तमान में राहु, मेष राशि में 5 जून से प्रवेश कर रहा है. इसकी वजह से मेष राशि का स्वामी मंगल है और इसकी दृष्टि अभी दूसरी राशियों में होने के कारण मेष राशि में थोड़ा उथल-पुथल मचाएगा. राहु के इस राशि परिवर्तन से जातकों का अचानक नुकसान होगा. दोपहिया वाहन बड़ी सावधानी से चलाएं क्योंकि राहु हमेशा उल्टी चाल चलता है, अचानक अटैक करता है. राजनीतिक क्षेत्र में जो काम कर रहे हैं उनके लिए राहु बड़ा शुभ रहेगा. मेष, वृष और तुला राशि के ऐसे जातक जो राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए बिल्कुल उत्तम समय रहेगा.

इन राशि वालों पर रहेगी नजर: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री आगे कहते हैं कि राहु, मेष राशि में बैठकर सिंह राशि और मीन राशि को भारी नुकसान पहुंचाएगा.

सिंह राशि: इन राशि के जातकों के लिए भी ये राहु नुकसानदायक होता है. जिन लोगों की सिंह राशि है वह अभी वर्तमान में कोई लेनदेन न करें. सावधानीपूर्वक रहें कोई भी बात बोले काफी सोच समझकर विचार कर बोलें. क्योंकि उनकी वाणी में अचानक ऐसे शब्द आ सकते हैं जिससे दूसरे लोग प्रभावित होंगे, उन्हें पसंद नहीं आएगा और वाद-विवाद की स्थिति बनेगी. धन भी बहुत सोच समझकर खर्च करें, क्योंकि राहु धन में दृष्टि डाल रहा है तो अधिक खर्च होगा साथ ही नुकसान भी हो सकता है. उधारी देते हैं तो पैसा डूब सकता है.

पढ़ें ये भी खबरें...

मीन राशि: इस राशि में भी राहु के राशि परिवर्तन का असर देखने को मिलेगा. मीन राशि का स्वामी गुरु है, लेकिन शनि की साढ़ेसाती होने के कारण वहां का संचालन शनि कर रहा है. राहु का मित्र शनि है दोनों मिलकर मीन राशि में भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसमें बड़ा उथल-पुथल होगा. मीन राशि वालों को चाहिए कि हल्दी की गांठ छोटे से पीले कपड़े में बांधकर या अपनी बांह में बांधें या अपने साथ हल्दी की गांठ रखें तो राहु के कारण थोड़ी शांति मिलेगी. गुरु प्रबल होगा कोई नुकसान नहीं होगा. अगर सावधानी नहीं बरतते हैं तो मीन राशि में भारी नुकसान होगा. जैसे अधिक धन फंसाकर लोहा, वाहन, जमीन या मकान खरीदें उसमें नुकसान और टेंशन होने की पूर्ण संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.