शहडोल। साल 2023 में बहुत कुछ परिवर्तन होने जा रहा है. कई ग्रह अपनी जहां राशियों में परिवर्तन करने जा रहे हैं, तो वहीं राहु- केतु भी साल 2023 में उल्टी चाल चलेंगे. उल्टी चाल चलने के साथ ही यह चांडाल योग भी बनाएगा, जिससे कई राशि वाले जातकों की परेशानियां बढ़ेंगी. आखिर वो कौन सी राशियां हैं जिन्हें दिक्कतें आ सकती है. किस तरह की परेशानियां आ सकती हैं, और कैसे सावधान रहना होगा. इस सब के बारे में जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से,
इस दिन से राहु-केतु चलेंगे उल्टी चाल: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक साल 2023 में राहु और केतु उल्टी चाल चलेंगे. साल 2023 में 30 अक्टूबर से राहु और केतु उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे. 30 अक्टूबर 2023 से पहले राहु धनु राशि में रहेगा और मकर राशि में जैसे पहुंचेगा तो मकर राशि में गुरु ग्रह बैठा है साथ में राहु भी आ जाएगा. राहु क्रूर ग्रह है, गुरु देव ग्रह है, दोनों आपस में टकराएंगे. टकराने के कारण राहु क्रूर रूप धारण करता है, जिसे शास्त्रों में चांडाल योग कहते हैं. राहु और केतु के उल्टी चाल चलने की वजह से कई राशियों के लिए परेशानियां भी खड़ी होंगी.
मिथुन राशि: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, चांडाल योग के कारण राहु थोड़ा तेज उग्र भाव का होगा और केतु उल्टी चाल चलकर मिथुन राशि वालों को पहला नुकसान करेगा. मिथुन राशि वाले जातक सावधान रहें, क्योंकि वहां बैठकर राहु कोई नुकसान कर सकता है वाहन दुर्घटना करा सकता है या कोई भी लोहे की सामान खरीदी पर राहु के द्वारा उसमें नुकसान हो सकता है.
Aaj Ka Panchang 26 January: बसंत पंचमी आज, जानिए दिन और रात की चौघड़िया
कन्या राशि: दूसरा राहु की चाल कन्या राशि को भी देखेगा. कन्या राशि में सूर्य बैठा है. सूर्य का राहु दुश्मन है. सूर्य पर अपना प्रभाव जमाने के लिए राहु केतु उल्टे चाल चलकर के सूर्य को छकाएंगे. सूर्य को परेशान करेंगे, तो सूर्य के कारण कन्या राशि के जातक भी परेशान होंगे. भूमि संबंधी जैसे पत्थर, लोहा, सोना, चांदी, तांबा, ऐसे व्यापार करने वाले जातक सावधान रहें, क्योंकि उस समय नुकसान होने की प्रबल संभावना रहेगी.
धनु राशि: धनु राशि में राहु और केतु दोनों की युति रहेगी क्योंकि दोनों उल्टे चाल चल कर के धनु राशि को भी प्रभावित करेंगे. ऐसे जातक भूमि संबंधी व्यवसाय ना करें. उस समय खरीदी ना करें. 30 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक खरीदी ना करें. ऐसा करने में उनका पैसा डूबने की संभावना बनी रहेगी, आर्थिक एवं शारीरिक, मानसिक व्यथा प्राप्त होगी ऐसे जातक सावधान रहें.
मेष राशि: मेष राशि में भी राहु का प्रभाव पड़ेगा क्योंकि मेष राशि में गुरु और राहु की दृष्टि भी पड़ रही है. इस हिसाब से गुरु और राहु की दृष्टि पड़ने से मेष राशि वाले जातक सावधान रहें, बल्कि इसमें थोड़ी सी राहत यह मिल रही है की मेष राशि का स्वामी मंगल है. मंगल पराक्रमी होता है, मंगल से राहु केतु शनि डरते हैं, मंगल का भाव अधिक और पराक्रमी होने के कारण राहु ज्यादा कुछ नहीं कर पाएगा, जिससे मेष राशि वालों के लिए राहत भरी बात रहेगी.