शहडोल। बिरसा मुंडा के जयंती अवसर पर शहडोल जिले में गौरव दिवस का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम की खास बात ये थी की मुख्य अतिथि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहीं, जो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल पहुंची थीं. जहां उन्होंने आधिकारिक रूप से पेसा एक्ट का लागू किया (president murmu implement pesa act in mp). वहीं राष्ट्रपति मुर्मू ने कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित भी किया.
राष्ट्रपति ने दी बधाई: शहडोल में सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में ये मेरी मध्यप्रदेश की पहली यात्रा है. राष्ट्रपति ने जनजातीय गौरव दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके दर्शन करके मैं खुद को धन्य महसूस कर रही हूं. इतनी बड़ी संख्या में मौजूद भाई-बहनों के बीच आकर बहुत खुश हूं. हमारे देश में जनजातीय आबादी की संख्या दस करोड़ है. डेढ़ करोड़ से ज्यादा आबादी मध्यप्रदेश में है. राषट्रपति ने कहा कि जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों को आज सम्मानित किया गया है, उन्हें देखकर उम्मीद करती हूं कि आने वाला समय और अधिक उज्ज्वल होगा. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा- पेसा एक्ट लागू हो जाने से ग्राम सभा अब बहुत अधिक शक्तिशाली हो गई है.
सीएम ने कहा एमपी की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलेगा: वहीं सीएम शिवराज ने कहा (cm addressed sabha in shadol) कि पेसा एक्ट किसी के खिलाफ नहीं है. सामाजिक समरसता के साथ ये कानून लागू किया गया है. सीएम ने कहा कि जो लोग लालच, छल-कपट से आदिवासी बेटियों से शादी कर लेते हैं, उसके नाम से जमीन खरीद लेते हैं, लेकिन अब ये नहीं होगा. मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र नहीं होने देंगे. सीएम ने कहा कि छल-कपट कर बेटी से शादी कर जमीन हड़पने का काम मध्यप्रदेश की धरती पर अब नहीं होगा. ऐसा होने पर ग्रामसभा उस जमीन को वापस करवाएगी.
द्रौपदी मुर्मू आज आदिवासियों को देंगी सौगात, लागू होगा पेसा एक्ट, जानें क्या है इसमें मिलने वाली सुविधाएं
जबलपुर एयरपोर्ट पर सीएम और राज्यपाल ने किया स्वागत: बता दें जनजातीय गौरव समारोह के मंच पर राष्ट्रपति का पारंपरिक मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया. आदिवासी कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया (cm governor welcomed president in jabalpur). राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहडोल में कार्यक्रम स्थल पर 'एक जिला एक उत्पाद' योजना के तहत लगाए गए स्टॉल्स भी देखे. प्रेसिडेंट पहले जबलपुर एयरपोर्ट आईं, फिर वहां से शहडोल पहुंची. जबलपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया.
कार्यक्रम में ये भी हैं शामिल: आदिवासी जिला शहडोल में आयोजित हो रहे, जनजातीय गौरव दिवस के इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह मांडवे, वन मंत्री कुं. विजय शाह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह और पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेमसिंह पटेल भी उपस्थित हैं.