शहडोल। मतगणना को लेकर खासा उत्साह नज़र आ रहा है. जिले की तीन विधानसभा सीटों पर जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होनी है. जिसे लेकर प्रशासन ने सारी तैयारिया पुरी कर ली है.
एंट्री गेट से लेकर, पार्किंग तक की विशेष व्यवस्था की गई है. संबंधित जगह पर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए एक मैप भी बाहर गेट में ही लगा दिया गया है. इसके अलावा भी अन्य व्यवस्था पुरी कर ली गई है. मतगणना के लिए तीनों ही विधानसभा के लिए अलग- अलग व्यवस्था की गई है. ब्यौहारी विधानसभा के मतगणना के लिए एक ही हॉल में 14 टेबल लगेंगी, तो वहीं जैतपुर और जयसिंहनगर दोनों विधानसभा के लिए दो कमरों में 7-7 टेबल लगेंगी. इस तरह से मतगणना की पूरी तैयारी हो चुकी है.
एंट्री के लिए अलग अलग गेट
मतगणना स्थल में व्यवस्था को सही बनाये रखने के लिए मतगणना में लगे सभी शासकीय कर्मियों और मतगणना अभिकर्ताओं, मीडिया कर्मियों के मतगणना स्थल में एंट्री के लिए अलग अलग गेट से व्यवस्था बनाई गई है. जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत न आये. मतगणना स्थल में सभी शासकीय सेवक सुबह 6 बजे और मतगणना अभिकर्ता सुबह 7 बजे तक रिपोर्टिंग करेंगे.
8 बजे से मतगणना शुरू होगी
सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी जिसके लिए सारी व्यवस्था कर ली गई है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
शहडोल लोकसभा सीट में 8 विधानसभा
शहडोल लोकसभा सीट में 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें शहडोल से 2, अनुपपुर से 3, उमरिया से 2 और एक कटनी की बड़वारा विधानसभा सीट है. हर जिले के विधानसभा की काउंटिंग संबंधित जिला मुख्यालय में होगी. शहडोल के ब्यौहारी विधानसभा सीट की काउंटिंग भी जिला मुख्यालय में होगी, जो सीधी लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है.