ETV Bharat / state

खोखले दावों की पुख्ता तस्वीर: उफनती नदी पार करने पर मजबूर हुई गर्भवती महिला - Pregnant woman has to cross river in Shahdol

शहडोल जिले में इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) पानी के तेज बहाव के बीच नदी पार करने को मजबूर है. एक आशा कार्यकर्ता (ASHA Worker) एक गर्भवती महिला को पैदल नदी पार करा कर इलाज (रूटीन चेकअप) के लिए अस्पताल ले जाते दिखाई दे रही है.

pregnant woman had to cross the river in strong flow of water
गर्भवती महिला को पानी के तेज बहाव में पार करनी पड़ी नदी
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 2:02 PM IST

शहडोल। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब शहडोल जिले से ही एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला (Elderly Lady) को चारपाई में उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा था. अब एक बार फिर से विकास के दावों की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) पानी के तेज बहाव को पार कर इलाज कराने जाने के लिए मजबूर है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायर (Video Viral on Social Media) ल हो रहा है. यह तस्वीर शहडोल जिले के केशवाही कस्बे से करीब 20 किलोमीटर की दूर छिनमार गांव की है.

गर्भवती महिला को पानी के तेज बहाव में पार करनी पड़ी नदी

महिला को चेकअप के लिए जाना था अस्पताल

दरअसल जिले के जैतपुर तहसील अंतर्गत ग्राम छिनमार निवासी सीमा केरकेट्टा को नौ माह का गर्भ है. उसे रूटीन चेकअप के लिए केशवाही अस्पताल जाना था. केशवाही अस्पताल छिनमार गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर है. गांव की आशा कार्यकर्ता कुसुम सिंह उसे किसी साधन से गांव के बाहर गोड़हरी नाला तक लेकर पहुंची. जहां से केशवाही अस्पताल 5-6 किलोमीटर दूर है. नाले में बरसात की वजह से घुटनों तक पानी था. गर्भवती महिला आशा कार्यकर्ता के साथ बहते पानी को पार कर दूसरी ओर पहुंची.

'सिस्टम' के खोखले दावे, दर्द से कराहती रही बुजुर्ग महिला, चारपाई पर परिजन ले गए अस्पताल, Video देखें

इमरजेंसी में होती है मुश्किल

ग्रामीणों का कहना है कि गांव से बाहर जाने के लिए यही एक रास्ता है. यदि किसी की तबियत बिगड़ जाए तो दूसरी ओर जाने के लिए परेशानी हो जाती है. खाट या दूसरी व्यवस्था कर उफनते नाले को पार करना पड़ता है. इमरजेंसी में नाला पार करना मजबूरी बन जाता है.

जिम्मेदारों ने पुलिया बनाने की कही बात

इस मामले में जैतपुर क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह का कहना है कि ऐसी अव्यवस्थाओं को देखकर अफसोस होता है. उन्होंने जल्द ही पुलिया निर्माण कराने की बात भी कही हैं. वहीं इस संबंध में कलेक्टर वंदना वैद्य भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए कहा कि पुलिया निर्माण करवाने के लिए संबंधित विभाग से चर्चा की जाएगी.

शहडोल। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब शहडोल जिले से ही एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला (Elderly Lady) को चारपाई में उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा था. अब एक बार फिर से विकास के दावों की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) पानी के तेज बहाव को पार कर इलाज कराने जाने के लिए मजबूर है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायर (Video Viral on Social Media) ल हो रहा है. यह तस्वीर शहडोल जिले के केशवाही कस्बे से करीब 20 किलोमीटर की दूर छिनमार गांव की है.

गर्भवती महिला को पानी के तेज बहाव में पार करनी पड़ी नदी

महिला को चेकअप के लिए जाना था अस्पताल

दरअसल जिले के जैतपुर तहसील अंतर्गत ग्राम छिनमार निवासी सीमा केरकेट्टा को नौ माह का गर्भ है. उसे रूटीन चेकअप के लिए केशवाही अस्पताल जाना था. केशवाही अस्पताल छिनमार गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर है. गांव की आशा कार्यकर्ता कुसुम सिंह उसे किसी साधन से गांव के बाहर गोड़हरी नाला तक लेकर पहुंची. जहां से केशवाही अस्पताल 5-6 किलोमीटर दूर है. नाले में बरसात की वजह से घुटनों तक पानी था. गर्भवती महिला आशा कार्यकर्ता के साथ बहते पानी को पार कर दूसरी ओर पहुंची.

'सिस्टम' के खोखले दावे, दर्द से कराहती रही बुजुर्ग महिला, चारपाई पर परिजन ले गए अस्पताल, Video देखें

इमरजेंसी में होती है मुश्किल

ग्रामीणों का कहना है कि गांव से बाहर जाने के लिए यही एक रास्ता है. यदि किसी की तबियत बिगड़ जाए तो दूसरी ओर जाने के लिए परेशानी हो जाती है. खाट या दूसरी व्यवस्था कर उफनते नाले को पार करना पड़ता है. इमरजेंसी में नाला पार करना मजबूरी बन जाता है.

जिम्मेदारों ने पुलिया बनाने की कही बात

इस मामले में जैतपुर क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह का कहना है कि ऐसी अव्यवस्थाओं को देखकर अफसोस होता है. उन्होंने जल्द ही पुलिया निर्माण कराने की बात भी कही हैं. वहीं इस संबंध में कलेक्टर वंदना वैद्य भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए कहा कि पुलिया निर्माण करवाने के लिए संबंधित विभाग से चर्चा की जाएगी.

Last Updated : Sep 22, 2021, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.