शहडोल। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच बुधवार से टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. मुकाबला इंग्लैंड के ब्रिस्टल में खेला जा रहा है. जहां इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम में शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर लोगों में उत्साह, पूजा वस्त्रकार के घर में खुशी की लहर
पूजा का टेस्ट डेब्यू
इसके साथ ही पूजा वस्त्रकार का यह भारतीय महिला टीम से पहला टेस्ट मैच है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पूजा को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है.
जिले में उत्साह
पूजा वस्त्रकार के टेस्ट मैच में डेब्यू करने से शहडोल जिले में उनके जानने वालों के बीच और उनके फैन्स के बीच उत्साह का माहौल है क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम से पूजा वस्त्रकार अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है. जहां उनके फैन्स को पूजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा
भारतीय महिला टीम अपने इस इंग्लैंड दौरे में एक टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेंगी और तीनों ही फॉर्मेट के लिए शहडोल जिले की क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार भारतीय महिला टीम में शामिल हैं. जहां टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकीं हैं और पूजा वस्त्रकार को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है.
वनडे मैच 27 जून को खेला जाएगा
भारतीय महिला टीम अपने इस इंग्लैंड दौरे में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी. जिसकी शुरुआत हो चुकी है. वनडे मैच की शुरुआत 27 जून से होगी. 27 जून को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. 30 जून को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा और 3 जुलाई को सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इसके बाद टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी. जिसमें 9 जुलाई को पहला T-20 मैच, 11 जुलाई को दूसरा T-20 मैच और 15 जुलाई को तीसरा T20 मैच खेला जाएगा.
पूजा को अभ्यास का मिला फल
गौरतलब है, कि पूजा वस्त्रकार चोटिल होने के बाद काफी दिनों तक भारतीय टीम से बाहर रही थी. जिसके बाद उन्होंने चोट से उबर कर अच्छा खासा अभ्यास भी किया है. इस दौरान पूजा डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है. पूजा अच्छे लय में नजर आई है. पूजा वस्त्रकार ने इस दौरान बैट और गेंद दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में पूजा वस्त्रकार से इस बार इंग्लैंड दौरे में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.