शहडोल। कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं कैमरे में कैद हो जाती हैं जो सुर्खियां बन जाती हैं, कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों शहडोल जिले में सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस कर्मी और राहगीर के बीच पहले तो बातचीत हो रही है, और फिर अचानक से पुलिस कर्मी राहगारी को एक जोरदार तमाचा जड़ देता है, और ये पूरा घटनाक्रम यातायात प्रभारी के सामने हो रहा था.
जानिए क्या है वायरल वीडियो ?
दरअसल सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी और राहगीर के बीच कुछ चर्चा चल रही है, और अचानक ही एक पुलिसकर्मी उस राहगीर को जोरदार तरीके से एक तमाचा जड़ देता है, इस दौरान वहां पर यातायात प्रभारी भी इस पूरे घटनाक्रम को देख रहीं होती हैं लेकिन उन्होंने ने भी इस घटनाक्रम को लेकर कुछ भी नहीं कहा, किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो का सच
इस वायरल वीडियो के बारे में जो बताया जा रहा है उसमें ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत की है, जहां इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कहा जा रहा है कि एक राहगीर यातायात की वाहन से जा टकराया, ये बात यातायात वाहन चालक पुलिस कर्मी को नागवार गुजरी और वो वाहन से उतरकर पहले तो राहगीर के साथ कुछ चर्चा की, और फिर बातों ही बातों में उसे तमाचा जड़ दिया. और ये पूरा घटनाक्रम यातायात प्रभारी के सामने होता रहा. और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो देखेंगे, जांच होगी, फिर होगी कार्रवाई
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 'आपके माध्यम से मुझे इस घटनाक्रम की जानकारी मिल रही है, वीडियो देखूंगा और फिर इसकी जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.'