शहडोल। जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान जिला प्रशासन कोरोना नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों को सुबह 10 बजे तक के लिए ही अतिआवश्यक सेवाओं, दूध-सब्जी के लिए आने जाने और इनकी दुकानें खोलने पर छूट दी गई हैं. जिले में 24x7 केवल मेडिकल सेवाओं पर रियायत दी गई हैं. कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर लगाए गए कोरोना कर्फ्यू में लगातार लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने पर अब प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है.
जानिए, भिंड में क्यों लग रही ट्रांसफॉर्मर में आग, अब तक कितने हुए हादसे?
- पुलिस ने की यह कार्रवाई?
इसी कड़ी में शहडोल जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर सोमवार को पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घुमने वाले लोगों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने बिना किसी काम के वाहनों से घूमने वाले लोगों का चालान कर उनकी गाड़ी की हवा भी निकाली है और कईयों को तो पैदल ही अपने घरों में भेजा है.
- शहडोल में कोरोना की स्थिति
शहडोल में पिछले 9 अप्रैल से ही कोरोना कर्फ्यू लागू है. इसके बाद भी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शहडोल में रविवार को 679 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई है, जिसमें 148 कोरोना संक्रमित थे. वहीं, 183 कोरोना मरीज रविवार को स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं.