शहडोल। जिले की सोहागपुर तहसील में एक युवती से दिनदहाड़े बैग छीनकर भागने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने 36 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान दीपक रजक के तौर पर की गई है. जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है.
पुलिस ने ओरोपियों से बाइक, महिला का बैग, 23 हजार 700 रुपए नकद, मोबाइल बरामद किया है.दरअसल दो दिन पहले उमरिया जिले के चंदनिया की रहने वाली एक युवती एटीएम से 20 हजार रुपए निकालकर स्कूटी से लौट रही थी. तभी दो बाइक सवार लुटेरे बैग छीनकर फरार हो गए.