शहडोल । गुरूवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश जी की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
जिले के एसपी अनिल सिंह ने बताया कि इस बार गणेश विसर्जन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिससे किसी भी तरह की कोई घटना- दुर्घटना न हो और शांति पूर्वक लोग गणेश विसर्जन कर सकें. वहीं शहर में भी कुछ जगहों पर पानी भरवाकर मूर्तियों को विसर्जित करवाने की व्यवस्था की गई है.
एसपी ने ये भी कहा कि वो कोशिश कर रहे हैं कि विसर्जन का कार्य दिन में ही पूरा हो जाए. शहर में इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए बैरिकेटिंग लगावा दिए गए हैं, जबकि सभी की ड्यूटी भी लगा दी गई है.