ETV Bharat / state

जिस गांव में आ रहे हैं मोदी, उस गांव की महिलाएं भी नहीं हैं किसी से कम, करती हैं छप्पर फाड़ कर कमाई - शहडोल पकरिया गांव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे पकरिया गांव भी जाएंगे, जहां वे गांव के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. पीएम को दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. (PM Modi Shahdol visit on 27 june)

pakaria village famous for women empowerment
महिला सशक्तिकरण के लिए मशहूर पकरिया गांव
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 6:05 PM IST

महिला सशक्तिकरण के लिए मशहूर पकरिया गांव

शहडोल। जिले का पकरिया गांव इन दिनों सुर्खियों में है, वजह है इस गांव के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. 27 जून को पीएम मोदी शहडोल दौरे पर हैं, जहां लालपुर में वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वहीं से पकरिया गांव जाएंगे, जहां जनजातीय समुदाय से चर्चा करेंगे और उन्हीं लोगों के साथ उस बगीचे में बैठकर खाना भी खाएंगे. इसकी तैयारी तेजी से चल रही है. पकरिया गांव में भी विकास की बयार बह रही है, लेकिन इस बीच पकरिया गांव की महिलाओं के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, क्योंकि इस गांव की महिलाएं दूसरे गांव के लिए एक मिसाल हैं. इस गांव में महिला सशक्तिकरण की बयार बह रही है.

यहां की महिलाएं नहीं हैं किसी से कम: शहडोल जिले के पकरिया गांव की चर्चा इन दिनों पूरे देश भर में हो रही है. हर कोई इस ग्राम पंचायत को जान रहा है. लोग ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस गांव में ऐसा क्या खास है जो यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे, लोगों से चर्चा करेंगे और उनके साथ कुछ समय बिताएंगे साथ ही भोजन भी करेंगे. बता दें कि शहडोल जिले का ये पकरिया ग्राम पंचायत महिला सशक्तिकरण का एक अनोखा उदाहरण भी है. शहडोल के पकरिया गांव में टोटल मतदाताओं की संख्या 2250 है. पकरिया ग्राम पंचायत में 20 वार्ड आते हैं, जिसमें से 13 वार्डों पर महिला पंचों का कब्जा है. सिर्फ 7 वार्ड ऐसे हैं जहां पुरुष वर्ग के लोग पंच हैं. इतना ही नहीं 4 वार्ड में तो निर्विरोध दो बार यहां महिलाएं पंच बन चुकी हैं. सभी महिलाओं को दूसरी बार ग्रामीणों ने अपने-अपने वार्ड का पंच बनाया है और निर्विरोध चुना है, जो इस गांव के लिए एक मिसाल है.(PM Modi Shahdol visit on 27 june)

pm modi shahdol visit on 27 june
27 जून को पीएम मोदी का शहडोल दौरा

इस गांव की सरपंच, उपसरपंच महिला: जिले के पकरिया ग्राम पंचायत की वर्तमान सरपंच और उपसरपंच भी महिला ही है. गांव की जनता ने ग्राम पंचायत में सरपंच गेंदबाई बैगा को चुना है. खास बात ये है कि इस गांव की सरपंच गेंदबाई बैगा पिछले कार्यकाल में भी रही हैं. यहां की उपसरपंच भी महिला ही है जो दीपक चौधरी हैं. ये भी पिछले 5 वर्षों से निर्विरोध उपसरपंच का दायित्व संभाल रहीं हैं और वर्तमान में भी चुनी गई हैं. मतलब पंच और सरपंच के पद पर भी इस गांव में महिलाओं का ही कब्जा बना हुआ है. गांव की बागडोर भी महिलाएं ही संभाल रही हैं.

लखपति बहनों से चर्चा करेंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस गांव में जनजातीय समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ-साथ लखपति बहनों से भी संवाद करेंगे. पकरिया गांव में आजीविका मिशन के समूहों के माध्यम से कई महिलाएं लखपति बन गई हैं. इस गांव में 39 ग्रुप में 442 महिलाएं आजीविका मिशन के समूहों से जुड़ी हुई हैं.

pakaria village famous for women empowerment
महिला सशक्तिकरण के लिए मशहूर पकरिया गांव

यहां पढ़ें...

मोदी के स्वागत की चल रही तैयारी: शहडोल जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है. उनके स्वागत में कोई कोर कसर न रहे, इसके लिए लगातार शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं. वहीं खुद मुख्यमंत्री शिवराज भी लगातार इसकी समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर रहे हैं. लालपुर मैदान को प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए तैयार किया जा रहा है. जहां लाखों लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है. पकरिया गांव को सजाया जा रहा है. पकरिया गांव वाले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.

महिला सशक्तिकरण के लिए मशहूर पकरिया गांव

शहडोल। जिले का पकरिया गांव इन दिनों सुर्खियों में है, वजह है इस गांव के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. 27 जून को पीएम मोदी शहडोल दौरे पर हैं, जहां लालपुर में वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वहीं से पकरिया गांव जाएंगे, जहां जनजातीय समुदाय से चर्चा करेंगे और उन्हीं लोगों के साथ उस बगीचे में बैठकर खाना भी खाएंगे. इसकी तैयारी तेजी से चल रही है. पकरिया गांव में भी विकास की बयार बह रही है, लेकिन इस बीच पकरिया गांव की महिलाओं के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, क्योंकि इस गांव की महिलाएं दूसरे गांव के लिए एक मिसाल हैं. इस गांव में महिला सशक्तिकरण की बयार बह रही है.

यहां की महिलाएं नहीं हैं किसी से कम: शहडोल जिले के पकरिया गांव की चर्चा इन दिनों पूरे देश भर में हो रही है. हर कोई इस ग्राम पंचायत को जान रहा है. लोग ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस गांव में ऐसा क्या खास है जो यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे, लोगों से चर्चा करेंगे और उनके साथ कुछ समय बिताएंगे साथ ही भोजन भी करेंगे. बता दें कि शहडोल जिले का ये पकरिया ग्राम पंचायत महिला सशक्तिकरण का एक अनोखा उदाहरण भी है. शहडोल के पकरिया गांव में टोटल मतदाताओं की संख्या 2250 है. पकरिया ग्राम पंचायत में 20 वार्ड आते हैं, जिसमें से 13 वार्डों पर महिला पंचों का कब्जा है. सिर्फ 7 वार्ड ऐसे हैं जहां पुरुष वर्ग के लोग पंच हैं. इतना ही नहीं 4 वार्ड में तो निर्विरोध दो बार यहां महिलाएं पंच बन चुकी हैं. सभी महिलाओं को दूसरी बार ग्रामीणों ने अपने-अपने वार्ड का पंच बनाया है और निर्विरोध चुना है, जो इस गांव के लिए एक मिसाल है.(PM Modi Shahdol visit on 27 june)

pm modi shahdol visit on 27 june
27 जून को पीएम मोदी का शहडोल दौरा

इस गांव की सरपंच, उपसरपंच महिला: जिले के पकरिया ग्राम पंचायत की वर्तमान सरपंच और उपसरपंच भी महिला ही है. गांव की जनता ने ग्राम पंचायत में सरपंच गेंदबाई बैगा को चुना है. खास बात ये है कि इस गांव की सरपंच गेंदबाई बैगा पिछले कार्यकाल में भी रही हैं. यहां की उपसरपंच भी महिला ही है जो दीपक चौधरी हैं. ये भी पिछले 5 वर्षों से निर्विरोध उपसरपंच का दायित्व संभाल रहीं हैं और वर्तमान में भी चुनी गई हैं. मतलब पंच और सरपंच के पद पर भी इस गांव में महिलाओं का ही कब्जा बना हुआ है. गांव की बागडोर भी महिलाएं ही संभाल रही हैं.

लखपति बहनों से चर्चा करेंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस गांव में जनजातीय समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ-साथ लखपति बहनों से भी संवाद करेंगे. पकरिया गांव में आजीविका मिशन के समूहों के माध्यम से कई महिलाएं लखपति बन गई हैं. इस गांव में 39 ग्रुप में 442 महिलाएं आजीविका मिशन के समूहों से जुड़ी हुई हैं.

pakaria village famous for women empowerment
महिला सशक्तिकरण के लिए मशहूर पकरिया गांव

यहां पढ़ें...

मोदी के स्वागत की चल रही तैयारी: शहडोल जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है. उनके स्वागत में कोई कोर कसर न रहे, इसके लिए लगातार शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं. वहीं खुद मुख्यमंत्री शिवराज भी लगातार इसकी समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर रहे हैं. लालपुर मैदान को प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए तैयार किया जा रहा है. जहां लाखों लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है. पकरिया गांव को सजाया जा रहा है. पकरिया गांव वाले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Jun 24, 2023, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.