ETV Bharat / state

PM Modi MP Visit: आम के बगीचे में कुछ इस अंदाज में परिचर्चा करेंगे मोदी, तखत में पीएम, खाट पर लोग, ठेठ देसी अंदाज में होगी चर्चा - शहडोल में मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे पकरिया गांव भी जाएंगे, जहां वे आम के बगीचे में लोगों के साथ बैठकर देसी अंदाज में परिचर्चा करेंगे. पीएम को दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. (PM Modi Shahdol visit on 27 june)

PM Modi MP Visit
पीएम मोदी का एमपी दौरा
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 8:09 PM IST

पीएम मोदी का एमपी दौरा

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे, तो उसमें सबसे बड़ी चर्चा इस बात की है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में काफी वक्त गुजारेंगे, इस दौरान जिले के पकरिया गांव में जाएंगे जहां पर वह लोगों के साथ चर्चा भी करेंगे, जिसकी तैयारी भी काफी अनूठे अंदाज में चल रही है जिससे इस परिचर्चा को ऐतिहासिक बनाया जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शहडोल दौरे में सबसे पहले लालपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां लाखों लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है और फिर उसके बाद सीधे वहां से करीब 6 किलोमीटर दूर पकरिया ग्राम पंचायत पहुंचेंगे. जहां पर एक बगीचे में अलग-अलग ग्रुप में लोगों के साथ चर्चा करेंगे, पीएम मोदी के इस परिचर्चा को ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है, जिसके लिए प्रशासन पूरी जी जान से जुटा हुआ है और एक यूनिक माहौल बनाने की कोशिश की की गई है.

आम के बगीचे में परिचर्चा: पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी आदिवासी परिवार के घर में भोजन करेंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि जिस आम के बगीचे में वह लोगों के साथ बैठकर देसी अंदाज में परिचर्चा करेंगे, उन्हीं के साथ वह भोजन भी करेंगे, उसके लिए उस आम के बगीचे को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से उस आम के बगीचे की साफ सफाई की गई है और वहां ग्रामीण माहौल बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस परिचर्चा के लिए गांव की चौपाल की झलक दिखाने की कोशिश की जा रही है, पकरिया गांव में आम के बगीचे में पेड़ों की छांव के नीचे तखत रखकर चारपाई रखकर बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है.

PM Modi shahdol  Visit
बगीचे में वक्त गुजारेंगे पीएम

गांव की झलक दिखाने की कोशिश: पीएम मोदी गांव के लोगों से जहां पर चर्चा करेंगे वहां चौपाल की झलक दिखाने की कोशिश की जा रही है इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर लगभग 7 फीट ऊंची 4 दीवार बनाई जा रही है जहां नरेंद्र मोदी बैठेंगे उसके ठीक पीछे दीवार बन रहा है जो देसी अंदाज में है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के सामने दीवार बन रहे हैं, इसके लिए कार्य भी काफी तेजी के साथ चल रहा है दीवारें भी लगभग लगभग उठ चुकी हैं और उनमें ग्रामीण स्टाइल में साज-सज्जा की जा रही है साथ ही वहां से डी का दायरा बनाया जा रहा है और साथ ही खाट कितनी दूरी में पीछे की दीवार कितनी दूरी पर होगी व्यवस्थित खाका तैयार किया गया है.

PM Modi shahdol  Visit
ग्रामीण परिवेश में मोदी का दौरा

तखत पर पीएम, खाट पर लोग बैठेंगे लोग: बताया जा रहा है पीएम मोदी परिचर्चा के दौरान बगीचे में तखत पर बैठेंगे, 30 फीट डी के अंदर पीएम के तखत के अलावा दो और तखत होंगे. जहां पीएम बैठेंगे, ठीक उसके सामने लगभग 100 चारपाई बिछाई जाएंगी जो खाट उस बगीचे में पहुंच भी चुकी हैं और जो कम पड़ रही हैं, उन्हें मंगवाई जा रही है, इन खाटों में जनजाति समाज के मुखिया, लखपति दीदी, पेसा समिति के प्रमुख और फुटबॉल खिलाड़ी और अन्य अतिथि बैठेंगे पूरे बगीचे को साफ करके गोबर से देसी अंदाज में लीपा गया है.

PM Modi shahdol  Visit
ठेठ देसी अंदाज में होगी चर्चा

Also Read

परंपरागत वाद्ययंत्रों से सजेगी झोपड़ी: बताया जा रहा कि प्राचीन काल में जिससे गांव को सजाया जाता था जिस तरह के गांव रहते थे ठीक उसी तर्ज पर उस बगीचे को भी सजाया जा रहा है और एक प्राचीन गांव का रूप देने की कोशिश की जा रही है, गांव के चौपाल के तर्ज पर बगीचे को तैयार किया जा रहा है. यहां पर आकर्षक झोपड़ियां भी बनाई गई हैं इन झोपड़ियों को परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ ही प्राचीन वस्तुओं से सजाया जाएगा.

तैयारी में न हो कमी, अलर्ट मोड पर प्रशासन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तैयारियों को लेकर किसी तरह की कमी ना हो इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, और लगातार जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की तैयारियां चल रही हैं, वहां प्रशासन दौरे कर रही है जांच परख रही है काम का जायजा ले रही है. कभी कमिश्नर पहुंच जाते हैं कभी कलेक्टर पहुंच जाते हैं कभी एडीजीपी पहुंच जाते हैं कभी दूसरे अधिकारी पहुंच जाते हैं, प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है कि पीएम मोदी के स्वागत में किसी तरह की कोई कमी ना हो और जिस तरह का खाका तैयार करने के लिए उन्हें कहा गया है वैसा ही उनके आने पर तैयार हो.

पीएम मोदी का एमपी दौरा

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे, तो उसमें सबसे बड़ी चर्चा इस बात की है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में काफी वक्त गुजारेंगे, इस दौरान जिले के पकरिया गांव में जाएंगे जहां पर वह लोगों के साथ चर्चा भी करेंगे, जिसकी तैयारी भी काफी अनूठे अंदाज में चल रही है जिससे इस परिचर्चा को ऐतिहासिक बनाया जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शहडोल दौरे में सबसे पहले लालपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां लाखों लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है और फिर उसके बाद सीधे वहां से करीब 6 किलोमीटर दूर पकरिया ग्राम पंचायत पहुंचेंगे. जहां पर एक बगीचे में अलग-अलग ग्रुप में लोगों के साथ चर्चा करेंगे, पीएम मोदी के इस परिचर्चा को ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है, जिसके लिए प्रशासन पूरी जी जान से जुटा हुआ है और एक यूनिक माहौल बनाने की कोशिश की की गई है.

आम के बगीचे में परिचर्चा: पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी आदिवासी परिवार के घर में भोजन करेंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि जिस आम के बगीचे में वह लोगों के साथ बैठकर देसी अंदाज में परिचर्चा करेंगे, उन्हीं के साथ वह भोजन भी करेंगे, उसके लिए उस आम के बगीचे को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से उस आम के बगीचे की साफ सफाई की गई है और वहां ग्रामीण माहौल बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस परिचर्चा के लिए गांव की चौपाल की झलक दिखाने की कोशिश की जा रही है, पकरिया गांव में आम के बगीचे में पेड़ों की छांव के नीचे तखत रखकर चारपाई रखकर बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है.

PM Modi shahdol  Visit
बगीचे में वक्त गुजारेंगे पीएम

गांव की झलक दिखाने की कोशिश: पीएम मोदी गांव के लोगों से जहां पर चर्चा करेंगे वहां चौपाल की झलक दिखाने की कोशिश की जा रही है इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर लगभग 7 फीट ऊंची 4 दीवार बनाई जा रही है जहां नरेंद्र मोदी बैठेंगे उसके ठीक पीछे दीवार बन रहा है जो देसी अंदाज में है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के सामने दीवार बन रहे हैं, इसके लिए कार्य भी काफी तेजी के साथ चल रहा है दीवारें भी लगभग लगभग उठ चुकी हैं और उनमें ग्रामीण स्टाइल में साज-सज्जा की जा रही है साथ ही वहां से डी का दायरा बनाया जा रहा है और साथ ही खाट कितनी दूरी में पीछे की दीवार कितनी दूरी पर होगी व्यवस्थित खाका तैयार किया गया है.

PM Modi shahdol  Visit
ग्रामीण परिवेश में मोदी का दौरा

तखत पर पीएम, खाट पर लोग बैठेंगे लोग: बताया जा रहा है पीएम मोदी परिचर्चा के दौरान बगीचे में तखत पर बैठेंगे, 30 फीट डी के अंदर पीएम के तखत के अलावा दो और तखत होंगे. जहां पीएम बैठेंगे, ठीक उसके सामने लगभग 100 चारपाई बिछाई जाएंगी जो खाट उस बगीचे में पहुंच भी चुकी हैं और जो कम पड़ रही हैं, उन्हें मंगवाई जा रही है, इन खाटों में जनजाति समाज के मुखिया, लखपति दीदी, पेसा समिति के प्रमुख और फुटबॉल खिलाड़ी और अन्य अतिथि बैठेंगे पूरे बगीचे को साफ करके गोबर से देसी अंदाज में लीपा गया है.

PM Modi shahdol  Visit
ठेठ देसी अंदाज में होगी चर्चा

Also Read

परंपरागत वाद्ययंत्रों से सजेगी झोपड़ी: बताया जा रहा कि प्राचीन काल में जिससे गांव को सजाया जाता था जिस तरह के गांव रहते थे ठीक उसी तर्ज पर उस बगीचे को भी सजाया जा रहा है और एक प्राचीन गांव का रूप देने की कोशिश की जा रही है, गांव के चौपाल के तर्ज पर बगीचे को तैयार किया जा रहा है. यहां पर आकर्षक झोपड़ियां भी बनाई गई हैं इन झोपड़ियों को परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ ही प्राचीन वस्तुओं से सजाया जाएगा.

तैयारी में न हो कमी, अलर्ट मोड पर प्रशासन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तैयारियों को लेकर किसी तरह की कमी ना हो इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, और लगातार जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की तैयारियां चल रही हैं, वहां प्रशासन दौरे कर रही है जांच परख रही है काम का जायजा ले रही है. कभी कमिश्नर पहुंच जाते हैं कभी कलेक्टर पहुंच जाते हैं कभी एडीजीपी पहुंच जाते हैं कभी दूसरे अधिकारी पहुंच जाते हैं, प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है कि पीएम मोदी के स्वागत में किसी तरह की कोई कमी ना हो और जिस तरह का खाका तैयार करने के लिए उन्हें कहा गया है वैसा ही उनके आने पर तैयार हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.