शहडोल। जहां पूरे देश में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है वहीं मध्यप्रदेश का एक जिला ऐसा भी है जहां लोग भारी बारिश का इंतजार कर रहे है. आदिवासी बाहुल क्षेत्र में अधिकतर जगह किसान बरसात के पानी पर आश्रित रहकर खेती करते हैं, ऐसे में भारी बारिश नहीं होने की वजह से इनके मांथे पर चिंता की लकीरें खीच गयी हैं.
लोगों को है पानी का इंतजार
शहडोल जिले में अभी भी लोगों को बारिश का इंतज़ार है, मानसून खत्म आने को है लेकिन यहां अभी तक तेज बारिश नहीं हुई है. लिहाजा खेतों को पानी की जरूरत है, कुएं सूखे पड़े हैं, कुछ गांव में तो हैंडपंप भी जवाब दे रहे हैं, तालाब सूखे पड़े हैं.
अगले कुछ दिन में क्या है बारिश का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने बारिश को लेकर जो अगले 5 दिन का अनुमान कृषि विज्ञान केंद्र शहडोल में भेजा है. उसके आधार पर कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर पीएन त्रिपाठी बताते हैं कि 4 अगस्त को 8 एमएम बारिश, 5 अगस्त को 10 एमएम बारिश, 6 अगस्त को 20 एमएम बारिश , 7 अगस्त को 10 एमएम बारिश की सम्भावना जताई गई है.गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र तो लगातार भारी बारिश की संभावना जता रहा है, लेकिन अभी तक जिले में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है.