शहडोल। कभी बारिश, कभी ठंड, कभी तेज गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. किसानों के बाद अब बदलते मौसम का असर आदिवासी अंचल के लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है. जिला चिकित्सालय में भी इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सिविल सर्जन विक्रम सिंह बारिया की मानें तो सर्दी-जुकाम, बुखार के मरीज़ों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है.
आखिर अचानक जिला चिकित्सालय में इन दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा क्यों हुआ है. इसे लेकर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन विक्रम सिंह बारिया ने बताया कि मौसम के बदलाव के कारण शर्दी जुकाम और बुखार के केस बढ़ रहे हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि लगातार बढ़ रहे केसेज को देखते हुए एक अलग से ओपीडी बना दी गई है, जहां डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर बैठते हैं.
मौसम में आया अचानक बदलाव मौसमी बीमारियों के अलावा वायरल को भी लेकर आता है. ऐसे में विशेषज्ञ इस बदलते मौसम में सभी को सावधान रहने की सलाह दे रहे है. डॉक्टर बच्चों के लिए ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं, साथ ही किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत इलाज करवाने की बात कर रहे हैं.