शहडोल। कुछ दिन पहले हुई झमाझम बारिश के बाद अब शहडोल में सर्दी का सितम शुरु हो गया है. यहां रोजाना तापमान गिर रहा है, तो वहीं कोहरे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. आलम ये है कि, अलाव के पास बैठे- बैठे लोगों का दिन गुजार रहा है.
शहडोल का तापमान अधिकतम 15 डिग्री, तो न्यूनतम 7 डिग्री तक है. शहडोल में कोहरे ने कोहराम मचा रखा है, कोहरे का आलम ये है कि सफर करने वाले, गाड़ी ड्राइव करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 50 मीटर दूर भी देखने में दिक्कत हो रही है.नेशनल हाईवे पर कोहरे की वजह से इक्का दुक्का गाड़ियां ही देखने को मिलीं. कोहरा इतना घना है कि, लोगों को पीली लाइट के साथ ही गाड़ियों की सभी लाइटें जलाकर गुजरना पड़ रहा है. वहीं ठंड ने अब ठिठुरन बढ़ा दी है, जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. अधिकतर लोग अलाव के सामने नज़र आ रहे हैं तो लोगों का ड्रेसिंग स्टाइल भी बदल गया है. लिहाजा लोगों मोटे स्वेटर, जैकेट, मफलर के साथ ऊनी टोपी लगा कर ठंड से बच रहे हैं.