शहडोल। शासकीय कार्यों में लापरवाही पर शहडोल जिले के सिंहपुर गांव के पटवारी पवन चौधरी और सचिव मंगलेश्वर मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है. सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर को टीकाकरण के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं मिली, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया. पता चला है कि पटवारी और सचिव ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी का पालन नहीं किया, जिसके बाद कलेक्टर ने सचिव और पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए.
ग्राम पंचायत सिंहपुर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैला है. सिंहपुर गांव में कोरोना की वजह से कुछ लोगों की मौत भी हुई है, इतना ही नहीं गांव में कोरोना संक्रमण की दर भी काफी तेज है, जिसके बाद ग्राम पंचायत सिंहपुर जनपद पंचायत सोहागपुर के सचिव मंगलेश्वर मिश्रा पर एक्शन लिया गया है.
ड्यूटी के नाम पर की लापरवाही
जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमितों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट नहीं किए जाने, ग्रामीणों को वैक्सीन की जानकारी नहीं देने एवं उनका वैक्सीनेशन नहीं करवाने, जनता कर्फ्यू, कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कराने, गांवों में कोरोना से बचाव का प्रचार प्रसार नहीं किए जाने, किल कोरोना अभियान में सर्वे दल का सहयोग नहीं करने का आरोप दोनों पर लगा था.
दंडनीय अपराध की श्रेणी में हुई कार्रवाई
गंभीर लापरवाही किए जाने तथा ग्राम पंचायत के अन्य विकास कार्यो में रूचि नहीं लेने के चलते सचिव मंगलेश्वर मिश्रा का उक्त कृत्य मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 का उल्लंघन होकर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में पाया गया है. जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने सिंहपुर गांव के सचिव मंगलेश्वर मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
1 JUNE से MP होगा UNLOCK, CM बोले- 31 मई तक प्रदेश को करेंगे कोरोना मुक्त
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीणा ने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह के ग्राम सिंहपुर तहसील सोहागपुर जिला शहडोल के आकस्मिक भ्रमण के दौरान पवन प्रकाश चौधरी जो कि सिंहपुर हल्के में पटवारी हैं, लेकिन इस दौरान हल्का सिंहपुर में अनुपस्थित पाए गए थे. जिसके बाद कोविड-19 के कार्य व किल कोरोना अभियान में रुचि ना लेने और शासकीय गतिविधियों में उदासीनता बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है.