शहडोल। नेशनल हाइवे-43 पर फिर से एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो बाइक सवार को ठोकर मारी, फिर अनकंट्रोल होकर ऑटो से जा टकराई. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं ऑटो में सवार कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया है. घटना बुढ़ार थाना अंतर्गत हुई है.
एनएच-43 में फिर बड़ा हादसा
शहडोल और बुढ़ार के बीच नेशनल हाइवे-43 पर सरफा पुल और लालपुर के बीच एक्सीडेंट हो गया है, जहां बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो बाइक सवार को ठोकर मारी, जिसकी वजह से कार अनकंट्रोल हो गई और ऑटो से जा टकराई, जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है, बाइक में सवार युवक का नाम राम निहोर बैगा बताया जा रहा है जो बेम्हौरी गांव का रहने वाला है, तो वहीं ऑटो सवार घायल हो गए हैं, घायलों में एक युवक सहित तीन को गंभीर चोट आई है, जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया है, घटन बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत है.
दो दिन पहले ही हुआ था हादसा
अभी हाल में दो दिन पहले ही, 31 दिसंबर की दरमियानी रात को इसी नेशनल हाइवे में इसी घटनास्थल के आसपास ही शहडोल और बुढ़ार के बीच लालपुर के पास एक एंबुलेंस दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी जहां एंबुलेंस चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। और अब आज फिर रात में एक सड़क दुर्घटना हो गई है। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है।