शहडोल। जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं शुक्रवार को एक बार फिर जिले में कम संक्रमित मरीज मिले हैं, बता दें शुक्रवार को 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं 43 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिन्हें घर भेज दिया गया है.
बता दें कि पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो गया है, जब जिले में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी आती दिख रही है. शहडोल जिले में अब तक 22,590 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 2039 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं 1,671 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जिन्हें घर भेज दिया गया है और 345 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक इसमें से ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करा रहे हैं.
गौरतलब है कि शहडोल जिले में पिछले एक-दो महीने से कोरोना वायरस काफी तेजी के साथ फैल रहा था और ज्यादातर लोग इससे संक्रमित भी हो रहे थे. लेकिन अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित होने वालों से ज्यादा है, जो जिले के लिए अच्छी खबर है.