ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे पर लगा जाम, घंटों थमी रही वाहनों की लंबी लाइन - शहडोल न्यूज

दो बड़े पेड़ों के धराशायी होने जाने से शहडोल से सिंहपुर होते हुए जबलपुर, नागपुर और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर यातायात घंटों थमा रहा, दोनों तरफ छोड़े-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई.

नेशनल हाईवे पर लगा जाम
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 2:25 AM IST

शहडोल। शहडोल से सिंहपुर होते हुए रायपुर, जबलपुर और नागपुर को जाने वाले नेशनल हाईवे पर अचानक ही यातायात ठप हो गया, जिसके चलते लंबा जाम लग गया. ये रास्ता शहडोल से कुछ दूर फतेहपुर के पास बंद हुआ था. दरअसल, दो महुआ के बड़े पेड़ हाईवे पर ही गिर गए थे, जिसके चलते रास्ता जाम हो गया और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को रास्ते से हटाया गया, करीब 3 घंटे की लंबी मशक्कत के बाद रास्ता फिर से शुरू हो पाया.

नेशनल हाईवे पर यातायात घंटों थमा रहा


घंटों मशक्कत के बाद हटा जाम
शहडोल से सिंहपुर होते हुए ये नेशनल हाईवे जबलपुर, नागपुर और छत्तीसगढ़ को जोड़ता है और यहां से आने जाने वाले ज्यादातर लोग इसी रास्ते से सफर करते हैं, इसके अलावा करीब 25 गांव के लोग हर दिन जिला मुख्यालय आना-जाना इसी रास्ते से करते हैं. बताया जा रहा है कि शाम को करीब 5 बजे अचानक महुआ का पेड़ बीच रास्ते में गिर गया जिसके चलते रास्ता जाम हो गया, और फिर करीब 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ही रास्ता साफ हो सका, इस दौरान सिंहपुर थाने की पुलिस के अलावा जिला प्रशासन के भी आला अधिकारी मौजूद रहे.


टोल प्लाजा और नगरपालिका ने भी की मदद
इस दौरान आनन-फानन में कंचनपुर टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारी एक जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे वहीं नगर पालिका से भी एक जेसीबी और कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे, तहसीलदार, आरआई, और भी कई लोग मौके पर मौजूद रहे. रास्ते को जल्द क्लियर कराने के लिए जिससे जिस तरह का सहयोग मौके पर बन पा रहा था उतना सहयोग किया जिससे रास्ता क्लियर हो पाया.

शहडोल। शहडोल से सिंहपुर होते हुए रायपुर, जबलपुर और नागपुर को जाने वाले नेशनल हाईवे पर अचानक ही यातायात ठप हो गया, जिसके चलते लंबा जाम लग गया. ये रास्ता शहडोल से कुछ दूर फतेहपुर के पास बंद हुआ था. दरअसल, दो महुआ के बड़े पेड़ हाईवे पर ही गिर गए थे, जिसके चलते रास्ता जाम हो गया और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को रास्ते से हटाया गया, करीब 3 घंटे की लंबी मशक्कत के बाद रास्ता फिर से शुरू हो पाया.

नेशनल हाईवे पर यातायात घंटों थमा रहा


घंटों मशक्कत के बाद हटा जाम
शहडोल से सिंहपुर होते हुए ये नेशनल हाईवे जबलपुर, नागपुर और छत्तीसगढ़ को जोड़ता है और यहां से आने जाने वाले ज्यादातर लोग इसी रास्ते से सफर करते हैं, इसके अलावा करीब 25 गांव के लोग हर दिन जिला मुख्यालय आना-जाना इसी रास्ते से करते हैं. बताया जा रहा है कि शाम को करीब 5 बजे अचानक महुआ का पेड़ बीच रास्ते में गिर गया जिसके चलते रास्ता जाम हो गया, और फिर करीब 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ही रास्ता साफ हो सका, इस दौरान सिंहपुर थाने की पुलिस के अलावा जिला प्रशासन के भी आला अधिकारी मौजूद रहे.


टोल प्लाजा और नगरपालिका ने भी की मदद
इस दौरान आनन-फानन में कंचनपुर टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारी एक जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे वहीं नगर पालिका से भी एक जेसीबी और कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे, तहसीलदार, आरआई, और भी कई लोग मौके पर मौजूद रहे. रास्ते को जल्द क्लियर कराने के लिए जिससे जिस तरह का सहयोग मौके पर बन पा रहा था उतना सहयोग किया जिससे रास्ता क्लियर हो पाया.

Intro:note_ वर्जन शुरुआत में दो प्रत्यक्षदर्शियों का है और फिर इसके बाद, तीसरा और आखिरी वर्जन आरआई का है जिनका नाम राजेश वर्मा है। जो मौके पर पूरे टाइम बने रहे।

जानिए आखिर क्यों अचानक इस नेशनल हाईवे में लग गया लंबा जाम, इधर से उधर नहीं जा पा रहे थे लोग

शहडोल- शहडोल से सिंहपुर होते हुए रायपुर, जबलपुर, और नागपुर को जाने वाले नेशनल हाईवे में अचानक ही रास्ता बंद हो गया जिसके चलते लम्बा जाम लग गया था, ये रास्ता जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर फतेहपुर के पास बन्द हुआ था, दरअसल दो महुआ के बड़े पेड़ हाईवे में ही गिर गए थे जिसके चलते रास्ता जाम हो गया था और लोगों का आना जाना बंद हो गया था, सूचना मिलते ही तुरन्त प्रशासन की टीम पहुंची और उस पेड़ को रास्ते से हटाया जिसके बाद करीब 3 घंटे की लम्बी मशक्कत के बाद रास्ता फिर से शुरू हो पाया।


Body:काफी मशक्कत के बाद हुआ रास्ता क्लियर

शहडोल से सिंहपुर होते हुए ये नेशनल हाईवे जबलपुर, नागपुर और छत्तीसगढ़ को जोड़ती है और यहां से आने जाने वाले ज्यादातर लोग इसी रास्ते से सफर करते हैं इसके अलावा करीब 25 गांव के लोग हर दिन जिला मुख्यालय आना जाना इसी रास्ते से करते हैं, बतया जा रहा है कि शाम को करीब 5 बजे अचानक महुआ का पेड़ बीच रास्ते में गिर गया जिसके चलते रास्ता जाम हो गया, और फिर करीब 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ही रास्ता साफ हो सका, इस दौरान सिंहपुर थाने की पुलिस के अलावा जिला प्रशासन के भी आला अधिकारी मौजूद रहे।




Conclusion:टोल प्लाजा और नगरपालिका ने भी की मदद

इस दौरान तुरन्त आनन फानन में कंचनपुर टोल प्लाजा से भी एक जेसीबी तुरन्त मौके पर पहुंची, और साथ में कुछ कर्मचारी भी पहुंचे तो वहीं नगरपालिका से भी एक जेसीबी और कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे, तहसीलदार, आरआई, और भी कई लोग मौके पर मौजूद रहे।
रास्ते को जल्द क्लियर कराने के लिए जिससे जिस तरह का सहयोग वहां मौके पर बन पा रहा था सभी कर रहे थे। और इसीलिए रास्ता इतनी जल्दी क्लियर हो पाया क्योंकि जिस तरह से रास्ता बंद था उससे कई और घण्टे जाम लग सकता था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.