शहडोल : कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी मुकुल वासनिक और सह प्रभारी संजय कपूर शहडोल पहुंचे. जहां उन्होंने आते ही जिला कांग्रेस भवन में जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारियों की अहम बैठक ली, जो कई घंटे तक चली. इस दौरान उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने और निगम चुनावों की तैयारियों के संबंध में कई अहम बातें भी कहीं.
निकाय चुनाव को लेकर कही अहम बात
प्रदेश संगठन प्रभारी मुकुल वासनिक ने बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरे अनुशासन में रहकर संगठन को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दें, उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये भी कहा है कि पार्टी में अनुशासन फौज की तरह होना चाहिए.
निकाय चुनाव के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता
प्रदेश संगठन प्रभारी मुकुल वासनिक ने नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भी कार्यकर्ताओं को कहा है कि मजबूती के साथ मैदान पर उतरें, साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि इस बार प्रत्याशी चयन समिति की पूरी जिम्मेदारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी, चयन समिति के अध्यक्ष जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ही रहेंगे जो प्रत्याशियों का चयन कर प्रदेश कांग्रेस को सौंपेंगे.
आपसी एकजुटता बेहद जरुरी
साथ ही मुकुल वासनिक ने कहा कि आपसी एकजुटता के साथ कांग्रेस संगठन को और मजबूत करिए ताकि नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस मजबूती से मैदान पर उतरे और नगरी निकाय में कांग्रेस का परचम लहराया जा सके.