ETV Bharat / state

मौसम की आंखमिचौली! 3 दिनों की बारिश ने बढ़ाई ठंड, शहडोल के किसानों को सता रहा ओलावृष्टि का डर - एमपी लेटेस्ट न्यूज

MP weather update: बीते कुछ दिनों से एमपी के कई जिलों में बारिश ने जीना मुहाल कर दिया है. एक ओर जहां फसल के बर्बाद होने से किसान परेशान हैं, वहीं बढ़ती ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है. अब शहडोल के किसानों को ओलावृष्टि का डर सता रहा है.

shahdol weather news
शहडोल के किसानों को सता रहा ओलावृष्टि का डर
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 5:55 PM IST

शहडोल। बीते दो दिनों से हो रही बारिश मंगलवार को भी जारी रही है. इलाके में कभी रिमझिम फुहारों वाली बारिश शुरू हो रही है तो कभी घना कोहरा है (shahdol weather news). बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है. वहीं ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. इस बारिश से सब्जियों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. और जिस तरह से मौसम बिगड़ा हुआ है उसे देखकर अब किसान भी डरा हुआ है क्योंकि क्षेत्र में अभी ओलावृष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ओलावृष्टि हुई तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है.

शहडोल के किसानों को सता रहा ओलावृष्टि का डर
मौसम का सितम जारी
शहडोल जिले में रविवार से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा (MP weather update) हुआ है. रविवार को जिले में दिनभर बारिश हुई, जो सोमवार को भी जारी रही. हालांकि दोपहर में थोड़ी-बहुत राहत रही लेकिन रात में जोरदार बारिश हुई, जिसकी वजह से खेतों में भी पानी भर गया है. इसके बाद मंगलवार को सुबह भी हल्की-फुल्की रिमझिम फुहारों वाली बारिश होती रही और फिर दिनभर कभी बारिश और कभी कोहरे का खेल देखने को मिला, मौसम की इस आंखमिचौली के बीच ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिससे लोगों का हाल बेहाल है.
किसानों को सता रहा ओलावृष्टि का डर (Shahdol farmers scared for hailstorm)
किसानों का कहना था कि यह बारिश गेंहू की फसल के लिए तो अच्छी है, लेकिन सब्जी की फसलों के लिए नुकसानदायक है. बारिश से सब्जियों के छोटे पौधे हैं वह खराब हो रहे हैं, इसके अलावा ज्यादा ठंड पड़ेगी तो सब्जियों की फसल को और नुकसान होगा. वहीं गेहूं, चना, मसूर इनके लिए अभी बारिश अच्छी है. लेकिन शहडोल के किसान को इस बात का डर सता रहा है कि जिस तरह से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई है अगर जिले में भी हुई तो उनका बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा. बता दें कि मौसम विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की थी उसमें 12 जनवरी को भी बारिश की संभावना जताई थी. ऐसे में आनेवाले कुछ दिनों में मौसम का सितम जारी रहने की आशंका है.

शहडोल। बीते दो दिनों से हो रही बारिश मंगलवार को भी जारी रही है. इलाके में कभी रिमझिम फुहारों वाली बारिश शुरू हो रही है तो कभी घना कोहरा है (shahdol weather news). बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है. वहीं ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. इस बारिश से सब्जियों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. और जिस तरह से मौसम बिगड़ा हुआ है उसे देखकर अब किसान भी डरा हुआ है क्योंकि क्षेत्र में अभी ओलावृष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ओलावृष्टि हुई तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है.

शहडोल के किसानों को सता रहा ओलावृष्टि का डर
मौसम का सितम जारी
शहडोल जिले में रविवार से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा (MP weather update) हुआ है. रविवार को जिले में दिनभर बारिश हुई, जो सोमवार को भी जारी रही. हालांकि दोपहर में थोड़ी-बहुत राहत रही लेकिन रात में जोरदार बारिश हुई, जिसकी वजह से खेतों में भी पानी भर गया है. इसके बाद मंगलवार को सुबह भी हल्की-फुल्की रिमझिम फुहारों वाली बारिश होती रही और फिर दिनभर कभी बारिश और कभी कोहरे का खेल देखने को मिला, मौसम की इस आंखमिचौली के बीच ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिससे लोगों का हाल बेहाल है.
किसानों को सता रहा ओलावृष्टि का डर (Shahdol farmers scared for hailstorm)
किसानों का कहना था कि यह बारिश गेंहू की फसल के लिए तो अच्छी है, लेकिन सब्जी की फसलों के लिए नुकसानदायक है. बारिश से सब्जियों के छोटे पौधे हैं वह खराब हो रहे हैं, इसके अलावा ज्यादा ठंड पड़ेगी तो सब्जियों की फसल को और नुकसान होगा. वहीं गेहूं, चना, मसूर इनके लिए अभी बारिश अच्छी है. लेकिन शहडोल के किसान को इस बात का डर सता रहा है कि जिस तरह से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई है अगर जिले में भी हुई तो उनका बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा. बता दें कि मौसम विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की थी उसमें 12 जनवरी को भी बारिश की संभावना जताई थी. ऐसे में आनेवाले कुछ दिनों में मौसम का सितम जारी रहने की आशंका है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.