ETV Bharat / state

MP Weather report कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, अगले सप्ताह से सताएगी शीतलहर - सागर व ग्वालियर संभाग में चलेगी शीतलहर

मध्यप्रदेश में दिसंबर माह में सर्दी का सितम और बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों में रात के साथ ही दिन के तामपान में भी गिरावट दर्ज होगी. सागर, ग्वालियर संभाग में शीतलहर (Sheetlahar in Sagar Gwalior divisions) भी चलने के आसार हैं. बुधवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान नौगांव और रायसेन में 7 डिग्री सेल्सीयस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश में औसतन न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री रहा. इस तरह नवंबर माह पिछले दस सालों में सबसे सर्द गुजरा.

MP Weather report
अगले सप्ताह से सागर व ग्वालियर संभाग में चलेगी शीतलहर
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 8:26 PM IST

भोपाल/शहडोल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से कम और बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे कम तापमान रायसेन और नौगांव में 7 डिग्री सेल्सीयस रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को प्रदेश के सभी संभागों में दिन का तापमान सामान्य रहेगा, हालांकि रात का तापमान 10 से 12 डिग्री के पास रहने की संभावना है. संभावना जताई जा रही है कि 3 दिसंबर के बाद तामपान में गिरावट हो सकती है. रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

प्रदेश के कई जिलों में होगी ठिठुरन : इसके साथ ही कई जिलों में सर्द हवाएं लोगों को ठिठुरने पर मजबूर करेंगी. नवंबर माह में तापमान 10 से 12 डिग्री रहा है. इस साल प्रदेश में जमकर बारिश हुई है और सर्दी भी जमकर पड़ने की संभावना जताई जा रही थी. राजधानी भोपाल में नवंबर माह के दूसरे पखवाड़े में तापमान 10 से 12 डिग्री के आसपास ही रहा है. शहर में करीबन 10 साल बाद नवंबर माह में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और इससे कम पहुंचा है, जबकि भोपाल में दिसंबर माह में ही जबरदस्त सर्दी का दौर शरू होता है.

शहडोल में दिन में भी ठंड : शहडोल जिले में इस बार ठंड अपने पूरे शबाब पर है. नवंबर महीने में ही हाड़कंप आने वाली ठंड पड़ रही है. तापमान दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है. आलम यह है कि अब लोग अलाव के सहारे रात काटने को मजबूर हैं. दिन में भी ठंडी हवाएं चलती हैं. पूरे दिन ठंडक का एहसास रहता है. शाम होते ही ठंड कुछ इस तरह से बढ़ जाती है कि लोग बिना अलाव के रह नहीं पा रहे. इतना ही नहीं शाम होते ही 8 से 9 बजे तक सड़कों पर लोगों का आवागमन कम हो जाता है. रात में 10 बजे तक तो लोग अपने घरों के अंदर हो जाते हैं.

ठंड की दस्तक के साथ दिल के मरीजों की देखभाल जरूरी, जानिए कैसे रखें अपना ध्यान

लगातार गिर रहा तापमान : पिछले कुछ दिनों से लगातार शहडोल जिले में तापमान भी गिर रहा है और ठंड बढ़ती ही जा रही है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि बीते सोमवार को रात में 7 डिग्री तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया. जिस तरह से लगातार तापमान गिर रहा है उससे और ठंड बढ़ने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी कहते हैं कि पिछले वर्ष जिस तरह की ठंड दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पड़ रही थी, वो इस साल दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में ही देखने को मिल सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान 23 नवंबर से 27 नवंबर तक शहडोल जिले में बारिश होने की संभावना नजर नहीं आ रही है. इस दौरान बादल भी साफ रहेंगे लेकिन न्यूनतम तापमान गिरेगा 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

भोपाल/शहडोल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से कम और बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे कम तापमान रायसेन और नौगांव में 7 डिग्री सेल्सीयस रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को प्रदेश के सभी संभागों में दिन का तापमान सामान्य रहेगा, हालांकि रात का तापमान 10 से 12 डिग्री के पास रहने की संभावना है. संभावना जताई जा रही है कि 3 दिसंबर के बाद तामपान में गिरावट हो सकती है. रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

प्रदेश के कई जिलों में होगी ठिठुरन : इसके साथ ही कई जिलों में सर्द हवाएं लोगों को ठिठुरने पर मजबूर करेंगी. नवंबर माह में तापमान 10 से 12 डिग्री रहा है. इस साल प्रदेश में जमकर बारिश हुई है और सर्दी भी जमकर पड़ने की संभावना जताई जा रही थी. राजधानी भोपाल में नवंबर माह के दूसरे पखवाड़े में तापमान 10 से 12 डिग्री के आसपास ही रहा है. शहर में करीबन 10 साल बाद नवंबर माह में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और इससे कम पहुंचा है, जबकि भोपाल में दिसंबर माह में ही जबरदस्त सर्दी का दौर शरू होता है.

शहडोल में दिन में भी ठंड : शहडोल जिले में इस बार ठंड अपने पूरे शबाब पर है. नवंबर महीने में ही हाड़कंप आने वाली ठंड पड़ रही है. तापमान दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है. आलम यह है कि अब लोग अलाव के सहारे रात काटने को मजबूर हैं. दिन में भी ठंडी हवाएं चलती हैं. पूरे दिन ठंडक का एहसास रहता है. शाम होते ही ठंड कुछ इस तरह से बढ़ जाती है कि लोग बिना अलाव के रह नहीं पा रहे. इतना ही नहीं शाम होते ही 8 से 9 बजे तक सड़कों पर लोगों का आवागमन कम हो जाता है. रात में 10 बजे तक तो लोग अपने घरों के अंदर हो जाते हैं.

ठंड की दस्तक के साथ दिल के मरीजों की देखभाल जरूरी, जानिए कैसे रखें अपना ध्यान

लगातार गिर रहा तापमान : पिछले कुछ दिनों से लगातार शहडोल जिले में तापमान भी गिर रहा है और ठंड बढ़ती ही जा रही है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि बीते सोमवार को रात में 7 डिग्री तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया. जिस तरह से लगातार तापमान गिर रहा है उससे और ठंड बढ़ने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी कहते हैं कि पिछले वर्ष जिस तरह की ठंड दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पड़ रही थी, वो इस साल दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में ही देखने को मिल सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान 23 नवंबर से 27 नवंबर तक शहडोल जिले में बारिश होने की संभावना नजर नहीं आ रही है. इस दौरान बादल भी साफ रहेंगे लेकिन न्यूनतम तापमान गिरेगा 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

Last Updated : Nov 30, 2022, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.