शहडोल/श्योपुर। जिले में रविवार 1 जनवरी को भी जमकर शीतलहर चली. लेकिन अगले दिन सोमवार को शहडोल जिले में नया साल मौसम के बड़े बदलाव के साथ आया है. शीतलहर के साथ ही कोहरा जमकर पड़ रहा है. कड़ाके की ठंड है. तापमान काफी गिर गया है. 2 जनवरी को सुबह से ही कोहरे से इलाका डूबा हुआ है. सुबह से ही घना कोहरा गिर रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
विजिबिलिटी 5 मीटर से कम : सोमवार को काफी दिनों के बाद स्कूल खुले हैं. लेकिन छात्रों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिस तरह का मौसम नजर आ रहा है, उसे देखकर यही लग रहा है कि अभी कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. विजिबिलिटी भी बहुत कम है. 5 मीटर से भी कम विजिबिलिटी नजर आ रही है. गाड़ी चलाने में लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. लोग धीरे-धीरे गाड़ी चला रहे हैं तो वहीं सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
कड़ाके की ठंड में लोग घरों में कैद : कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों पर हैं. वही लोग बाहर निकल रहे हैं जिन्हें बहुत जरूरी काम है. जिले के हाइवे पर बड़े वाहन चलते हैं. दिनभर ट्रैफिक रहता है. लेकिन सोमवार तड़के यहां सन्नाटा पसरा हुआ था. इक्का-दुक्का गाड़ियां निकल रही थीं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौसम किस तरह से बदला हुआ है.
लोगों का हाल बेहाल : कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. तापमान लगातार गिर रहा है. लोग मुश्किल में हैं. हाड़ कंपाने वाली ठंड से निपटने के लिए आग ही बड़ा सहारा है. इस ठंडी से और इस बदले हुए मौसम से मवेशियों का भी बुरा हाल है. कुल मिलाकर नए साल में मौसम ने जिस तरह से फिर से करवट बदली है, उसने सभी की परेशानी बढ़ा दी है.
किसानों की बढ़ी टेंशन : इस बदले हुए मौसम की वजह से किसानों की भी टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि जिस तरह कोहरा गिर रहा है. शीतलहर चल रही है, उससे किसानों के फसलों को भी नुकसान हो सकता है. क्योंकि जब कोहरा और बादल होते हैं तो फसलों पर रोग व्याधि आते हैं. कीट मकोड़े लगते हैं, जिससे किसानों के फसलों का नुकसान होता है. ऐसे में किसान भी चिंतित है कि कहीं उनकी फसलों पर रोग व्याधि न लग जाए.
श्योपुर में भी कोहरा व शीतलहर : श्योपुर में भी नववर्ष के दूसरे दिन भी शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान गलन वाली ठंड का प्रकोप जारी रहा. रविवार को भी दिनभर सर्द हवाएं चलती रहीं. बता दें कि उत्तरी भारत से आ रही सर्द हवाएं कहर बरपा रही हैं. जिससे सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहता है. विजुअल्टी 100 मीटर पर पहुंच गई है. यही वजह है कि सड़कों पर फर्राटे भरने वाले वाहन भी अब अपनी हेडलाइट जलाकर रेंगते नजर आ रहे हैं. जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वही अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है.