ETV Bharat / state

MP State Football Tournament: शहडोल संभाग में राज्य स्तरीय बालक-बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट, जानिए क्यों खास है ये प्रतियोगिता - पूरे प्रदेश की टीमें खेलेंगी

शहडोल संभाग इन दिनों फुटबॉल क्रांति को लेकर सुर्खियों में है. संभाग में फुटबॉल क्रांति की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. इसका असर संभाग में दिखने भी लगा है. शहडोल संभाग में फुटबॉल का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट होने जा रहा है. जिसमें प्रदेश भर की टीमें हिस्सा लेंगी. यह टूर्नामेंट इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी के बाद नेशनल लेवल के लिए प्रदेश की टीम चुनी जाएगी.

MP State Football Tournament
शहडोल संभाग में राज्य स्तरीय बालक-बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 3:38 PM IST

शहडोल। राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के बारे में खेल विभाग के सहायक संचालक रईस अहमद ने बताया कि शहडोल संभाग में 9 से 13 सितंबर तक अंडर-19 राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बालक और बालिका अलग-अलग वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे. पहली बार शालेय राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसके मुकाबले अनूपपुर जिले में खेले जाएंगे. इसमें खिलाड़ियों के आवास की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, मैदान व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है.

पूरे प्रदेश की टीमें खेलेंगी : राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रदेश भर की सभी संभागों की टीम हिस्सा लेंगे. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग की टीमें खेलेंगी. टूर्नामेंट में बालक-बालिकाओं के टोटल 360 खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा. प्रतियोगिता 9 सितंबर से हो रही है. बालक वर्ग के लिए अमलाई कॉलरी फुटबॉल मैदान में टूर्नामेंट होंगे तो वहीं बालिका वर्ग के मुकाबले अनूपपुर जिले के देवहरा फुटबॉल मैदान में खेले जाएंगे. राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गई है और रोमांचक मुकाबले के होने की उम्मीद है.

ये खबरें भी पढ़ें...

इसी टूर्नामेंट से बनेगी एमपी की टीम : यह टूर्नामेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इसी के बाद मध्य प्रदेश की नेशनल लेवल के लिए टीम बनेगी. बालक और बालिका के अलग-अलग टीम बनेंगी. इसी टूर्नामेंट के आधार पर खिलाड़ी सेलेक्ट किए जाएंगे. ऐसे में प्रदेश भर के फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए यह बहुत अच्छा मौका है. नेशनल के मुकाबले महिला वर्ग के मुकाबले पंजाब में खेले जाएंगे तो वहीं बॉयज के मुकाबले जम्मू एंड कश्मीर में खेले जाएंगे. नेशनल लेवल पर फुटबॉल प्रतियोगिता नवंबर और दिसंबर में प्रस्तावित है. गौरतलब है कि शहडोल संभाग फुटबॉल के प्रति लोगों में गजब का जुनून है.

शहडोल। राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के बारे में खेल विभाग के सहायक संचालक रईस अहमद ने बताया कि शहडोल संभाग में 9 से 13 सितंबर तक अंडर-19 राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बालक और बालिका अलग-अलग वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे. पहली बार शालेय राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसके मुकाबले अनूपपुर जिले में खेले जाएंगे. इसमें खिलाड़ियों के आवास की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, मैदान व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है.

पूरे प्रदेश की टीमें खेलेंगी : राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रदेश भर की सभी संभागों की टीम हिस्सा लेंगे. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग की टीमें खेलेंगी. टूर्नामेंट में बालक-बालिकाओं के टोटल 360 खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा. प्रतियोगिता 9 सितंबर से हो रही है. बालक वर्ग के लिए अमलाई कॉलरी फुटबॉल मैदान में टूर्नामेंट होंगे तो वहीं बालिका वर्ग के मुकाबले अनूपपुर जिले के देवहरा फुटबॉल मैदान में खेले जाएंगे. राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गई है और रोमांचक मुकाबले के होने की उम्मीद है.

ये खबरें भी पढ़ें...

इसी टूर्नामेंट से बनेगी एमपी की टीम : यह टूर्नामेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इसी के बाद मध्य प्रदेश की नेशनल लेवल के लिए टीम बनेगी. बालक और बालिका के अलग-अलग टीम बनेंगी. इसी टूर्नामेंट के आधार पर खिलाड़ी सेलेक्ट किए जाएंगे. ऐसे में प्रदेश भर के फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए यह बहुत अच्छा मौका है. नेशनल के मुकाबले महिला वर्ग के मुकाबले पंजाब में खेले जाएंगे तो वहीं बॉयज के मुकाबले जम्मू एंड कश्मीर में खेले जाएंगे. नेशनल लेवल पर फुटबॉल प्रतियोगिता नवंबर और दिसंबर में प्रस्तावित है. गौरतलब है कि शहडोल संभाग फुटबॉल के प्रति लोगों में गजब का जुनून है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.