शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अमलाई बुढार सेक्शन (Amlai Budhar Ssection) में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी (Third line Connectivity) का कार्य किया जाएगा. जिसके चलते इस रूट की कई यात्री गाड़ियां प्रभावित रहेंगी. 7 जुलाई 2022 से 20 जुलाई 2022 तक ये कार्य किया जाएगा, इसके चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. अगर आप भी कहीं ट्रेन से जाने का प्लान कर रहे हैं तो अपनी गाड़ी के बारे में एक बार पता जरूर कर लें कि कहीं आपकी गाड़ी भी रद्द तो नहीं हो गई है.
ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
- दिनांक 7 से 22 जुलाई 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 8 से 21 जुलाई 2022 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 9 एवं 16 जुलाई 2022 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 10 एवं 17 जुलाई 2022 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 7 एवं 14 जुलाई 2022 को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 10 एवं 17 जुलाई 2022 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 10 एवं 17 जुलाई 2022 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20 471 बीकानेर- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 13 एवं 20 जुलाई 2022 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 7, 9, 11, 14 , 16 एवं 18 जुलाई 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12 823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 8, 10, 12, 15, 17 एवं 19 जुलाई 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निजामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 10, 12, 17 एवं 19 जुलाई 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग- कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 11, 13 , 18 एवं 20 जुलाई 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक दिनांक 8, 13, 15 एवं 20 जुलाई 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 10 , 15, 17 एवं 22 जुलाई 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 12 एवं 19 जुलाई 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग - जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 14 एवं 21 जुलाई 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 7 से 20 जुलाई 2022 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 8 से 21 जुलाई 2022 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
यात्रियों की बढ़ी परेशान: रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए सहयोग की आशा करते हुए खेद व्यक्त किया है. गौरतलब है कि शहडोल रूट की कई गाड़ियां पहले से ही रद्द हैं, और अब एक बार फिर से कई गाड़ियों को कुछ दिनों के लिए रद्द किया गया है जिसके चलते ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. बस व निजी साधनों से सफर करना काफी मंहगा पड़ रहा है.
(Many Trains of Bilaspur shahdol route canceled)